‘उरी’: 160 करोड़ के निकट पहुँची, अब 200 करोड़ पर निगाह

By: Geeta Mon, 28 Jan 2019 4:14:26

‘उरी’: 160 करोड़ के निकट पहुँची, अब 200 करोड़ पर निगाह

वर्ष 2019 की पहली 100 करोड़ी और ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी फिल्म ‘उरी’ सफलता के रथ पर ऐसी सवार है कि वह रुकने का नाम नहीं ले रही है। गत शुक्रवार को अपने तीसरे सप्ताह के सफर पर निकली इस फिल्म ने 3रे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार करते हुए लगभग 24 करोड़ का कारोबार किया है। तीसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 4.40, शनिवार को 9.75 और रविवार 17वें दिन अनुमानित 10 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल 158 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि अभी तक रविवार के आंकड़ें जारी नहीं किए गए हैं। इस तरह से ‘उरी’ ने स्वयं को 160 करोड़ के करीब पहुंचा लिया है। अब उसकी नजर 200 करोड़ पर है।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के कारोबार को देखते हुए टे्रड विश्लेषकों का मानना है कि यह इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म साबित हो सकती है। मणिकर्णिका के प्रदर्शन के बावजूद ‘उरी’ के तीसरे वीकेंड के कारोबार को देखते हुए यह कहा जाने लगा है कि यह 200 करोड़ की कमाई करने में सफल होगी।

uri,200 crore,entertainment news,vicky kaushal,entertainment news ,उरी, बॉक्स ऑफिस

उरी के 150 करोड़ के आंकड़ें को पार करते ही इसने इस सप्ताह प्रदर्शित हुई मणिकर्णिका की नायिका कंगना रनौत की पिछली हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ को पीछे छोड़ दिया है। 40 से 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्मों की श्रेणी में यह रिकॉर्ड कंगना रनौत के नाम था, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148.84 करोड़ का कारोबार किया था। बॉक्स ऑफिस के सूत्रों का कहना है कि ‘उरी’ ने मुम्बई सर्किट से 50 करोड़ और दिल्ली-यूपी सर्किट से 25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com