'सिया के राम' के भगवान राम ने पत्नी के साथ शेयर की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 12:21:58

'सिया के राम' के भगवान राम ने पत्नी के साथ शेयर की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

सिया के राम में भगवान राम का रोल कर चुके आशीष शर्मा ने वैलेंटाइन्स डे पर पत्नी के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों एक दूसरे को लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस फोटो पर फैन्स ने भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।

tv gossips,ashish sharma,viral photo ,सिया के राम,आशीष शर्मा

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही आशीष ने पत्नी अर्चना के साथ एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस हॉट फोटोशूट को लेकर अर्चना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा था, 'ये शूट कोई प्री-प्लांड फोटोशूट नहीं था। मैं इसे गोवा में शूट करना चाहती थी। फिर आशीष ने अपनी शूटिंग से कुछ दिनों के लिए ऑफ लिया और ये शानदार फोटोशूट सामने आया'।

tv gossips,ashish sharma,viral photo ,सिया के राम,आशीष शर्मा

अर्चना ने ये भी बताया था कि इस फोटोशूट में आशीष ने अर्चना की कुछ एक्सेसरीज पहनी थी। इस फोटोशूट को बहुत ही मजे-मजे में शूट किया गया।

A post shared by @ashish30sharma84 on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com