एकता कपूर के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए शाहरुख खान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Aug 2018 10:46:20

एकता कपूर के साथ कुछ इस अंदाज में नजर आए शाहरुख खान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एकता कपूर Ekta Kapoor अपने लोकप्रिय टीवी रोमांस 'कसौटी जिंदगी की' Kasuatii Zindagii Kay को दोबारा शुरू करने जा रही हैं और इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए हर पैंतरा भी आजमा रही हैं। गुरुवार को मुंबई मिरर ने एक खबर दी है कि एकता के इस शो के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान राजी हो गए हैं। इस शो के जारिए शाहरुख Shah Rukh Khan करीब 30 साल बाद किसी टीवी सीरियल में वापसी करेंगे। एकता ने शाहरुख खान के साथ एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया लेकिन तब तक यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

tv serial,ekta kapoor,Shah Rukh Khan,kasauti zindagii kay ,टीवी सीरियल,एकता कपूर,शाहरुख़ खान,कसौटी जिंदगी की

शाहरुख का एकता के साथ यह विडियो बहुत ही दिलचस्प है। इस विडियो में एकता कुछ ऐसा कह रही हैं जिसे शाहरुख से कहने के लिए कितनी ही फैन्स तरसती हैं। विडियो में शाहरुख एकता से उनके प्यार के बारे में पूछते हैं। इसपर एकता शरमा जाती हैं। शाहरुख थोड़ा और कुरेदते हुए उनसे कहते हैं कि तुम मुझे बता सकती हो। इस वीडियो को देख लगता हैं की यह दोनों एक रोमांटिक सीन के सेट पर आए हुआ हैं। शाहरुख़-एकता का लुक और गेटउप भी कुछ ऐसा लग रहा हैं। वीडियो में शाहरुख, एकता के साथ मजाक-मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

tv serial,ekta kapoor,Shah Rukh Khan,kasauti zindagii kay ,टीवी सीरियल,एकता कपूर,शाहरुख़ खान,कसौटी जिंदगी की

बता दें कि इस फेमस शो के सीक्वल में लीड किरदार 'प्रेरणा' की भूमिका एरिका फर्नांडिस निभाएंगी, वहीं 'अनुराग बासु' के किरदार में पार्थ समथान नजर आएंगे। शो को हिट करने के लिए एकता इसका प्रमोशन अलग-अलग तरीके से कर रही हैं। और तो और एकता ने मन बना लिया हैं कि शो को हिट करने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। शायद यही वजह हैं कि शो को घर-घर में पहुंचा ने के लिए एकता शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार का सहारा ले रही हैं। खबर के मुताबिक, शो में शाहरुख नरेटेर के किरदार में दिखी देंगे। कसौटी जिंदगी की 2 के पहले तीन एपिसोड्स में शाहरुख शो के किरदारों से दर्शकों का परिचय कराएंगे।

A post shared by Meera D. Jamal (@picsrkmj) on

tv serial,ekta kapoor,Shah Rukh Khan,kasauti zindagii kay ,टीवी सीरियल,एकता कपूर,शाहरुख़ खान,कसौटी जिंदगी की

जब से एकता ने कसौटी जिंदगी की 2 बनाने की घोषणा की हैं तब से दर्शक इस शो को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों शो की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। इस शो में प्रेरणा के किरदार में एरिका फर्नांडीस दिखेंगी, तो वहीँ अनुराग बसु के किरदार में पार्थ समथान को कंफर्म किया गया हैं। शो का टीजर भी रिलीज हो गया हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com