टीवी शो 'इश्कबाज' के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 09:37:35

टीवी शो 'इश्कबाज' के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मुंबई के उपनगर मलाड में जाने माने टीवी निर्माता संजय बैरागी ने एक बिल्डिंग से कूदकर खुदखुशी कर ली है। खबरों के मुताबिक संजय से बिल्डिंग के 16 वें मंजिल से कूदकर जान गी है। बताया जा रहा है कि संजय 40 वर्ष के थे और आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम 6.30 बजे हुई।

पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसे अच्छी तरह जांचने के बाद पुलिस ने यह बताया कि यह न तो कोई मर्डर है और न कोई दुर्घटना। बैरंगी ने खुद ही अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की माने तो पहले बताया जा रहा था कि संजय की मौत कॉर्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है और संतुलन खोने की वजह से ही वह गिर पड़े थे लेकिन पुलिस द्वारा की गी जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि उन्होंने खुदखुशी ही की है।

अंग्रेजी न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैरंगी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे और पिछले काफी वक्त से काफी निराश थे। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि अपनी जिंदगी खत्म करने के 10 मिनट पहले ही बैरंगी ने अपनी जिंदगी के कुछ खुशी भरे लम्हों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं।

कहा जा रहा है कि दुर्घटना के दिन ही संजय अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली खेलने गए थे और तकरीबन 4:30 बजे वह घर लौटे। होली के जश्न के दौरान की ली गई तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com