शाहिद अफरीदी को लेकर अर्शी खान ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान, कहा - ट्वीट करना मेरी एक गलती थी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 2:52:35

शाहिद अफरीदी को लेकर अर्शी खान ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान, कहा - ट्वीट करना मेरी एक गलती थी

बिग बॉस से मशहूर होने वाली अर्शी खान अपने फोटोज और विडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसके अलावा अर्शी किसी ना किसी पार्टी या स्टेज शो में भी नजर आती हैं। ऐसे में अर्शी पहुंची राजीव खंडेलवाल के नए शो जज्बात में। जहां उन्होंने एक बार फिर शाहिद अफरीदी के बारे में बयानबाजी की। अर्शी ने कहा ‘शाहिद अफरीदी के साथ तो मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं। वह अच्छे इन्सान हैं। मेरा ट्वीट करना एक गलती थी। ऐसी बातों पर खुल कर बात नहीं करनी चाहिए।

बता दे कि साल 2015 में अर्शी खान ने ट्वीट करके हल्ला मचा दिया था कि उनका और शाहिद अफरीदी का शारीरिक रिश्ता रहा है। इसके लिए उन्हें भारतीय मीडिया की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। ये मेरा निजी मामला है। इसके बाद शाहिद और अर्शी के रिश्तों को लेकर तहलका मच गया था। इस मामले पर कभी शाहिद ने कोई बयान नहीं दिया था।

आपको बता दे कि हाल ही में अर्शी खान ने खुलासा किया था कि बिग बॉस के घर में शराब नहीं मिलती है हां लेकिन सिगरेट पिने की छूट है। एक बार सब्यसाची ने बिग बॉस के घर में शराब बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद बिग बॉस उन लोगों पर खूब भड़के और एक लैब में ले जाकर उन लोगों की जांच की ये देखने के लिए कि कहीं इन लोगों ने शराब तो नहीं पी ली।

अर्शी ने आगे कहा कि अगर बिग बॉस के घर में कोई शराब पिले तो मर्डर ज़रूर हो जाएगा। वहां लोग वैसे ही एक दूसरे को इतनी नफरत करते हैं और ऐसे में शराब काम और बिगाड़ सकती है।

हाल ही में अर्शी खान, सपना चौधरी और राखी सावंत के साथ डांस करती नजर आई थीं। एक फंक्शन के दौरान तीनों ने जमकर नाचा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

tv news,arshi khan,shahid afridi,rajeev khandelwal,juzzbatt ,अर्शी खान,राजीव खंडेलवाल, शाहिद अफरीदी,जज्बात

राखी सावंत ने भी खोले अपने मन के राज़

राखी जिनका असली नाम नीरू भेदा है, उन्होंने वीकेंड चैट शो 'जज्बात संगीन से नमकीन तक' के एक एपिसोड की शूटिंग की। एक बयान में कहा गया कि जब शो के मेजबान राजीव खंडेलवाल ने राखी को नीरू कहकर पुकारा तो वह बहुत भावुक हो गईं।

राखी ने कहा, "मेरे परिवार ने मुझे मनोरंजन उद्योग में जाने की इजाजत कभी नहीं दी और अगर वे मुझे नाचते देख लेते तो पीटकर लाल-पीला कर देते। आखिरकार मैं जब मुंबई पहुंची, तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा। "

उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि ऐसे विचार शून्य लोगों के सामने नाचने के बजाय मैं डांस बार में डांस करूंगी। मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक व रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com