एंड पिक्चर्स पर ‘मनमर्जियां’, विक्की कौशल को हुआ आजादी का अनुभव

By: Geeta Sat, 25 May 2019 3:52:20

एंड पिक्चर्स पर ‘मनमर्जियां’, विक्की कौशल को हुआ आजादी का अनुभव

बॉक्स ऑफिस इस वर्ष की एक मात्र ब्लॉकबस्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देने वाले अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियाँ’ कल 26 मई को एंड टीवी पर प्रसारित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और इसमें विक्की कौशल के साथ तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन ने अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म की टीवी प्रदर्शन पर मीडिया से बातचीत करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि फिल्म ‘मनमर्जियां’ में काम करने से एक अभिनेता के रूप में उन्हें आजादी का अनुभव हुआ।

manmarziyaan,vicky kaushal,abhishek bachchan,taapsee pannu,&pictures,tv news,entertainment,bollywood , विक्की कौशल,मनमर्जियाँ,एंड टीवी ,तापसी पन्नू,अभिषेक बच्चन,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

विक्की ने एक बयान में कहा, ‘मनमर्जियां एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए सबसे मुक्तिदायक अनुभवों में से एक रहा है। मेरा मानना है कि विक्की संधू का किरदार मेरा दूसरा रूप है। उस किरदार और अनुराग कश्यप (फिल्म निमार्ता) की दुनिया में खुद को समर्पित करना मेरे लिए सबसे अधिक सीखने वाला अनुभव रहा। मैं पहली बार तापसी पन्नू एवं अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहा था और उनके साथ शूटिंग में बहुत मजा आए।’ रूमी के अपने किरदार पर तापसी ने कहा, ‘मैं असल जिंदगी में निर्णय लेने में हिचकिचाती नहीं हूं, लेकिन मेरा यह जो किरदार है वह परेशान और अस्थिर है। इसलिए मैं उसे जुड़ाव महूसस नहीं कर पाई। फिर कास्टिंग करने वाले ने मुझसे कुछ कहा और मैंने फिल्म साइन कर ली। उसने कहा कि अगर फिल्म में किरदार ऐसा नहीं होता तो यह तुम्हारे लिए बहुत आसान होता। इसी चीज के कारण फिल्म ने सफलता अर्जित की।’

अभिषेक मानते हैं कि ‘हर अभिनेता या अभिनेत्री किरदार में अपने व्यक्तित्व का हिस्सा जोडऩे का प्रयास करता है और किरदार से भी बहुत कुछ सीखता है। रूबी के किरदार में मेरे कई रूप हैं।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com