'अंगूरी भाभी' ने पहनी बिकिनी, तस्वीरें देख हैरान रह गए फैंस
By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 June 2018 09:09:40
टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है‘ को पसंद करने वालों की संख्या आज लाखों में है। हर कोई इस सीरियल के एक-एक किरदार का कायल है। एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे यानि अंगूरी भाभी इन दिनों थाइलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। बुधवार को उनका एक बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। फोटो में वह स्विमिंग सूट पहनी नजर आईं। फैंस ने उनकी फोटो को काफी पसंद भी किया। एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपनी यह बोल्ड फोटो खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
She Dressed herself in Confidence everyday and refused to wear anybody else's Insecurities.💚 #ShubhangiAtre #Thailand #Kabri #Holiday #FamilyTime #Confidence #BeYou #SelfLove #BeachLove #MakingMemories pic.twitter.com/WwnW8tLmA7
— Shubhangi Atre (@ShubhangiAtre) June 11, 2018
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी यह फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- 'हर रोज आत्मविश्वास में खुद को तैयार किया और किसी ओर की असुरक्षा को पहनने से इंकार कर दिया।' बात करें उनके स्विमसूट की तो काले, सफेद और गुलाबी रंग में रंगे इस स्विमसूट में वह काफी खूबसूरत और हॉट लग रही हैं।
बता दें एंड टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘भाभी जी घर पर है‘ लंबे समय से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस सीरियल में शुभांगी अत्रे से पहले बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल निभाया था।
लेकिन किसी विवाद के चलते उन्हें इस शो को छोड़ दिया। इसके बाद शुभांगी अत्रे को भाभी जी का रोल मिला। दर्शकों ने भी उन्हें अंगूरी भाभी वाले रोल में काफी पसंद किया। वहीं शुभांगी अत्रे ने भी इस रोल को बखूबी निभाया और कई दर्शकों का दिल जीत रखा है।
वहीं ‘भाभी जी घर पर है‘ के अलावा शुभांगी अत्रे और भी कई सीरियल से दर्शको को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना चुकीं हैं। 'कसौटी जिदंगी की', 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोड़ा', 'चिड़ियाघर' और 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।