ब्लैक हार्ट सॉन्ग पोस्टर : First लुक में 'न्यूड' होकर सारा खान ने उड़ाए फैंस के होश

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Nov 2018 00:54:13

ब्लैक हार्ट सॉन्ग पोस्टर : First लुक में 'न्यूड' होकर सारा खान ने उड़ाए फैंस के होश

टीवी की जानी-मानी अदाकारा सारा खान ( Sara Khan ) अक्सर अपने बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। ये अभिनेत्री अब जल्द ही एक म्यूजिक एलबम में नज़र आने वाली हैं। सारा ने आज ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नए गाने 'ब्लैक हार्ट' का पहला पोस्टर दर्शकों के सामने पेश किया है। स्लैश प्रोडक्शन के साथ मिलकर सारा खान खुद इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। इस पोस्टर में वो रुई पर न्यूड लेटी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक उदासी है। पोस्टर देखकर आप यह अंदाजा बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं कि सारा खान का आने वाला यह गाना एक सैड सॉन्ग होने वाला है, जिसमें वो अपने दिल की बात गाकर लोगों को बताएंगी। सारा ने तस्वीर को पोस्ट करके हुए लिखा है, ‘आप सभी का इंतजार खत्म हो गया है। देखिए मेरे नए गाने ब्लैक हार्ट का पहला लुक, यह गाना 22 नवम्बर के दिन रिलीज होगा।’ बता दें 'ब्लैक हार्ट' गाने को सारा खान ने खुद ही प्रोड्यूस भी किया है। पोस्टर को देखकर ऐसा साफ नजर आ रहा है कि सारा इसके माध्यम से लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहेंगी।

सारा खान ने अपने इस नए गाने से पहले 'तेरा जिस्म' नाम का भी एक वीडियो रिलीज कर चुकी हैं, जिसको लोगों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। सारा का वो गाना सोशल मीडिया पर काफी बड़ा हिट हुआ था और दर्शक सारा की हॉटनेस के दीवाने हो गए थे।

बता दें कि सारा खान ने सीरियल 'सपना बाबुल का ... बिदाई' के साथ एक्टिंग करियर की शुरूआत की। इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बादा 2010 में रियलिटी शो "बिग बॉस" में भी सारा कंटेस्टेंट के रूप में दिखीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com