टीवी की इस एक्ट्रेस ने कर दी सनी देओल के भाई की पिटाई

By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Aug 2017 5:04:06

टीवी की इस एक्ट्रेस ने कर दी सनी देओल के भाई की पिटाई

जल्द ही बड़े परदे पर छाने वाली है छोटे परदे की यह एक्ट्रेस टीवी के कई शोज में दिख चुकी एक्ट्रेस ‘समीक्षा भटनागर’ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ के जरिये फिर से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है। फिल्म में समीक्षा बॉबी देओल की पत्नी के रोल में दिखेंगी। हाल ही एक इंटरव्यू में समीक्षा ने बताया कि फिल्म के एक सीन में गलती से उन्होंने बॉबी की पिटाई कर दी थी। हालांकि, बाद में इसके लिए उन्होंने बार-बार माफ़ी मांगी थी।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के एक सीन में समीक्षा को बॉबी से नाराज होना था। लेकिन सीन करते करते वह इतना खो गयी कि फ्लो में उन्होंने बॉबी को थप्पड़ ही मार दिया। इसी दौरान बॉबी के हाथ में थोड़ी सी चोट भी आई है। समीक्षा ने बॉलीवुड में अभी अभी ही एंट्री ली है तो सिचुएशन को देखते हुए समीक्षा काफी डर गयी थी। लेकिन बॉबी ने उन्हें संभाला और कहा था कि वे बिल्कुल ठीक हैं।

poster boys,samiksha bhatnagar,bollywood news,sunny deol,bobby deol,bollywood news in hindi

समीक्षा ने कई बार बॉबी से माफ़ी मांगी लेकिन बॉबी नार्मल ही रहे और माहौल खुशनुमा करने के लिए बॉबी ने उन्हें कई जोक्स भी सुनाए। समीक्षा ने वीरा' और 'देवों के देव...' के अलावा, 'बाल वीर' (2011-12), 'कुमकुम भाग्य' (2014), 'नीली छतरी वाले' (2014-15), 'गुपचुप' (2016) में भी काम किया है. इसके अलावा समीक्षा बॉलीवुड मूवी 'कैलेंडर गर्ल्स' (2015) में भी अहम रोल कर चुकी हैं।

फिल्म पोस्टर बॉयज 'श्रेयस तलपड़े' ने डायरेक्ट की है. फिल्म में समीक्षा और बॉबी के अलावा 'सनी देओल' और 'सोनाली कुलकर्णी' भी लीड रोल में है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com