ब्लैक साड़ी में निया शर्मा ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर लगी आग, देखे वायरल तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 26 Sept 2018 5:28:06

ब्लैक साड़ी में निया शर्मा ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर लगी आग, देखे वायरल तस्वीरे

टीवी शो 'जमाई राजा Jamai Raja' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा Nia Sharma एक्टिंग से कहीं ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं। कुछ दिन पहले निया स्विट्जरलैंड में छुट्टियाँ मना रही थी जिसकी तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसकों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था वही अब एक बार फिर से निया शर्मा ने दो दिन पहले दो तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसके बाद वो आज भी इंस्टाग्राम पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं। सामने आई इस तस्वीर में निया शर्मा ब्लैक साड़ी में सेक्सी कमर दिखाई नजर आ रही हैं। उनका यह अंदाज दर्शकों का दिल चुराते हुए दिखाई दे रहा हैं। कहा जा रहा हैं कि निया शर्मा की यह फोटो अब तक की सबसे बोल्ड और हॉट तस्वीर हैं। सोशल मीडिया पर निया शर्मा के ब्लैक साड़ी और सेक्सी कमर की खूब तारीफ़ हो रही हैं। इस फोटो को अब तक 2 लाख 43 हजार 936 लाइक्स मिल चुके हैं। निया शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'Back to Black!'। ब्लैक साड़ी, सेक्सी कमर और खुले बालों में निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी हैं। बता दें, गोल्ड अर्वाड 2016 के दौरान निया ने बेहद बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी जो कि काफी लाइमलाइट में रहा था।

View this post on Instagram

Back to Black!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

tv actress,nia sharma,nia sharma in black saree,viral photo ,निया शर्मा,निया शर्मा की तस्वीरे

tv actress,nia sharma,nia sharma in black saree,viral photo ,निया शर्मा,निया शर्मा की तस्वीरे

tv actress,nia sharma,nia sharma in black saree,viral photo ,निया शर्मा,निया शर्मा की तस्वीरे

बता दे, निया ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जीटीवी के सुपरहिट सीरियल जमाई राजा से टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा लाइमलाइट में आईं। सीरियल जमाई राजा में निया बहु के किरदार में दिखी दी थी। इस सीरियल में उनके साथ टीवी एक्टर रवि दुबे भी लीड रोल में थे। जी टीवी का यह शो टीआरपी में नंबर 1 रह चुका हैं। सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा था। टीवी पर अपनी किस्मत आजमाने के बाद निया वेब सीरिज में दिखी दी थी। इस वेब सीरिज में निया शर्मा का बहुत बोल्ड अंदाज दिखाई दिया था। उनके चाहने वाले इस बात से हैरान थे कि टीवी की संस्कारी बहु का ये अंदाज भी हो सकता हैं। वेब सीरीज जब रिलीज हुई थी तब निया शर्मा अपने किस और बोल्ड सीन को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com