मॉस्को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ यह भारतीय अभिनेता, करीब चार घंटे बाद दिया जाने

By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 Jan 2019 11:04:12

मॉस्को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ यह भारतीय अभिनेता, करीब चार घंटे बाद दिया जाने

पासपोर्ट में खराबी के कारण बुधवार को मॉस्को एयरपोर्ट पर छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता करनवीर बोहरा (Karanvir Bohra Moscow Airport) को हिरासत में ले लिया गया। करनवीर यहां मैककॉफी बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए थे। भारत के हवाई अड्डे पर उनके पासपोर्ट की खराबी का पता नहीं चल पाया था, लेकिन रूसी अधिकारियों की नजर में यह खराबी आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। इसकी वजह से करनवीर करीब चार घंटे एयरपोर्ट पर फंसे रहे।

एयरपोर्ट पर रोके जाने पर अभिनेता ने ट्वीट किया, 'मैं परेशान हूं। मेरे पासपोर्ट में छोटी सी खराबी के कारण मुझे मॉस्को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। यहां के अधिकारी मुझे वापस भारत भेजने पर विचार कर रहे हैं। वहीं उनके इस बात को सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट करते ही तमाम सेलेब्‍स उनके सपोर्ट में आ गए। इनमें हिना खान और द‍िव्‍यांका त्र‍िपाठी के नाम खास रहे। बिग बॉस 11 का हिस्‍सा रह चुकीं टीवी स्‍टार हिना खान ने लिखा क‍ि विदेशी जमीं पर कुछ ऐसा हो जाना बहुत परेशान करता है। खासतौर पर तब, जब आपकी मदद के लिए कोई न हो। कृपया अध‍िकारी इसपर ध्‍यान दें। वहीं द‍िव्‍यांका त्र‍िपाठी को भी इस घटना से हैरानी थी। उन्‍होंने लिखा क‍ि वे उम्‍मीद करती हैं क‍ि उनको वहां रहने का मौका मिलेगा। हालांकि कुछ ही देर में करणवीर बोहरा ने स्‍पष्‍ट कर द‍िया क‍ि उनको कोई हरास नहीं कर रहा है और रूस स्थित भारतीय दूतावास इस मामले को सुलझाने में उनकी मदद कर रहा है। । इसके लिए वह सभी के आभारी हैं। हां, ये बात और है क‍ि मामले को निपटने में काफी वक्‍त लग गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com