T20 क्रिकेट के सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
By: Ankur Fri, 05 Jan 2018 4:25:46
क्रिकेट के छोटे संस्करण T20 क्रिकेट को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। आपने इस संस्करण में चौक्के-छक्के की बारिश होती देखी हैं। इस संस्करण में आये दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं। जैसे कि कुछ समय पहले रोहित शर्मा के नाम सबसे तेज शतक हुआ जो कि मात्र उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया। ऐसे ही टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके नाम सबसे तेज शतक हुए हैं। आइये जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में
* रोहित शर्मा :
22 दिसंबर साल 2017 इस तारीख को श्रीलंकाई टीम जल्दी से जल्दी भुलाना चाहेगी क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक पूरा किया उन्होंने मात्र 35 गेंदों में धुआंधार पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया। हालांकि रोहित शर्मा और डेविड मिलर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
* रिचर्ड लेवी :
19 फरवरी, 2012 को न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में टी 20 क्रिकेट का यह तेज शतक लगाने का कारनामा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने अंजाम दिया था। न्यूजीलैंड के 173/4 रन का जवाब अफ्रीका ने 174/4 के साथ दिया था जिसमें लेवी ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 117 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। लेवी ने अपना शतक 45 गेंदों पर तीन चौकों और 12 छक्कों की मदद से पूरा किया था।
* डेविड मिलर :
साल 2017 में ही बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया था अब रोहित शर्मा भी 35 गेंदों में शतक बनाकर डेविड मिलर के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं।
* डू प्लेसिस :
11 जनवरी, 2015 को जोहांसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों पर शतक पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने दस चौके और चार छक्के लगाये थे। अफ्रीकी कप्तान ने 56 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से कुल 119 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में उनकी टीम को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
* लोकेश राहुल :
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर भारत के लोकेश राहुल हैं उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शानदार शतक जमाया था।