5 गेंदबाज जिनके नाम रहा साल 2017, लिए सबसे ज्यादा विकेट

By: Kratika Mon, 12 Feb 2018 3:13:19

5 गेंदबाज जिनके नाम रहा साल 2017, लिए सबसे ज्यादा विकेट

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जिसे भारत के साथ पूरे विश्वभर में पसंद किया जाता हैं। क्रिकेट के दीवानों की विश्वभर में कोई कमी नहीं हैं। वर्तमान समय में इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं और वहाँ अपना रंग जमा रही हैं। बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का टशन देखने को मिला हैं। वर्तमान समय में गेंदबाजों का बोलबाला ज्यादा हैं। इसी आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होनें साल 2017 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। तो आइये जानते है उन गेंदबाजों के बारे में।

top 5 bowlers,best bowlers,international cricket,bowlers who took highest wickets ,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* राशिद खान (अफगानिस्तान) : सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान का आता हैं। राशिद खान अभी तक खेले 13 मैचों में सबसे ज्यादा 36 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। राशिद खान का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 7/18 का रहा हैं। मैच दर मैच राशिद खान नए नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। उम्मीद हैं, कि साल का अंत होने पर भी राशिद खान का नाम चोटी पर बना रहेंगा।

top 5 bowlers,best bowlers,international cricket,bowlers who took highest wickets ,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* लियाम प्लंकेट (इंग्लैंड) : इस साल अभी तक सबसे ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने में अगला नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का आता हैं। लियाम प्लंकेट अभी तक साल 2017 में 18 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 36 बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया हैं। लियाम प्लंकेट का साल में अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/40 का रहा हैं।

top 5 bowlers,best bowlers,international cricket,bowlers who took highest wickets ,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* हसन अली (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं। जी हाँ ! यह वही हसन अली हैं, जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम पर दर्ज किया था। हसन अली ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 13 विकेट हासिल किये थे। बात अगर हसन अली के साल 2017 में अभी तक प्रदर्शन की करे, तो अभी तक हसन अली 13 मैच में 31 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इस दौरान हसन अली का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/38 रहा हैं।

top 5 bowlers,best bowlers,international cricket,bowlers who took highest wickets ,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* जसप्रीत बुमराह (भारत) : बात अगर इस साल जसप्रीत बुमराह के अभी तक के प्रदर्शन की करे, तो बुमराह ने अभी तक साल में कुल 17 एकदिवसीय मुकाबलें खेले है और इस दौरान बुमराह ने काबिले तारीफ प्रदर्शन करते हुए 29 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/27 रहा हैं। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज।

top 5 bowlers,best bowlers,international cricket,bowlers who took highest wickets ,क्रिकेट,क्रिकेट न्यूज़

* आदिल रसीद (इंग्लैंड) : इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रसीद इस मामले में सूची में पांचवे स्थान पर बने हुए है। आदिल रसीद ने इंग्लैंड के लिए 17 मैच में 26 विकेट लिए हुए है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com