उतरन की सीधी साधी बहु 'इच्छा 'का रेड हॉट अवतार सोशल मीडिया पर वायरल

By: Kratika Mon, 21 Aug 2017 2:12:16

उतरन की सीधी साधी बहु 'इच्छा 'का रेड हॉट अवतार सोशल मीडिया पर वायरल

छोटे पर्दे की कई एक्‍ट्रेसेस हैं जो बोल्‍डनेस के मामले में किसी भी तरह से बॉलीवुड की हीरोइनों से कम नहीं हैं। निया शर्मा, मौनी रॉय ऐसे नाम है जो हमेशा अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में बने रहते है,वहीं अब हॉटनेस के मामले में एक और टीवी अभिनेत्री का नाम सुर्खियों पर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं कलर्स टीवी के शो 'उतरन' की अभिनेत्री टीना दत्‍ता की। टीना इस सीरीयल में इच्‍छा नामक किरदार निभाती थीं। इस सीरीयल से वे खासा लोकप्रिय हुई थी। आज भी उनकी गिनती टीवी की मोस्‍ट पॉपुलर बहुरानियों में होती है 'उतरन' में उन्‍होंने एक संस्‍कारी बहू का किरदार निभाया था। फिलहाल वे अपने हॉट एंड बोल्‍ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

tina dutta,photo shoot,bold photo shoot

हमेशा टीवी में साड़ी और सूट में दिखनेवाली टीना ने बिकनी फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में उन्‍होंने रेड बिकिनी और हॉट पैंट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस लग रही हैं. टीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,' The world looks better upside down😉...'

tina dutta,photo shoot,bold photo shoot

tina dutta,photo shoot,bold photo shoot

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com