VIDEO - सपना चौधरी की गैर मौजूदगी से इस नई डांसर को हो रहा है फ़ायदा

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Oct 2017 00:19:45

VIDEO - सपना चौधरी की गैर मौजूदगी से इस नई डांसर को हो रहा है फ़ायदा

जब से सपना चौधरी बिग बॉस में गई है तब से उनके फैंस के बीच एक नई डांसर तेजी से चर्चा में आ रही है। ये नई डांसर अपने लटके-झटकों से सपना के फैंस के दिलों में तेजी से जगह बना रही है और गज़ब बात तो ये है कि उनके फैंस से इस डांसर को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

हरियाणा और दिल्ली में अपने डांस से धूम मचा रही ये नई डांसर सपना से कहीं से भी कम नहीं हैं। अपने मोहक अंदाज से ये डांसर सबका दिल मोह लेती हैं। इस डांसर का नाम है 'गोरी निगोरी'।

बता दें अब तक सोशल मीडिया पर गोरी निगोरी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। गोरी के लिए भी उतने ही दर्शकों की भीड़ आती है जितनी सपना के लिए। हाल ही में पब्लिश हुआ गोरी निगोरी का एक विडियो कुछ ही समय में इतना पोपुलर हो गया कि अब तक उस विडियो को तक़रीबन एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुकें है। अब देखना है बिग बॉस के बाहर आने के बाद सपना इस नई डांसर के बारें में क्या कहती है!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com