सिद्धार्त मल्होत्रा एंड जैकलीन की अपकमिंग मूवी का टीज़र रिलीज़
By: Kratika Tue, 06 June 2017 3:28:30
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं। खबर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की आने वाली फिल्म का नाम पहले रिलोड बताया जा रहा था। लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म का नाम ए जेंटलमैन होगा। इस फिल्म के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म के नाम पर से पर्दा उठा दिया है। हालांकि इस वीडियो में सिद्धार्थ और जैकलीन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। वीडियो में आपको कैप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा सुंदर, सुशील, रिस्की। इसके अलावा वीडियो में गाना सुनाई देता है जिसकी लाइन है बंदूक मेरी लैला। यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें जबरदस्त राइड्स भी देखने को मिलेगी।
यह दूसरी बार है जब जैकलीन और सिद्धार्थ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।इससे पहले ये दोनों ब्रोठेर्स में साथ नज़र आ चुके है, फिल्म में अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ और सोनाक्षी की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके अलावा सिद्धार्थ डायरेक्टर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म अइयारे में एक्टर मनोज वाजपेयी के साथ नजर आएंगे। कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ ने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था जिसे फैन्स से काफी अच्छा रिस्पॉस भी मिला। इस फिल्म का मोशन पोस्टर देखने में काफी सस्पेंस भरा है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।