हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर तहलका मचाने वाली 22 साल की मॉडल की गोली मारकर हत्या

By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 Sept 2018 1:53:57

हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर तहलका मचाने वाली 22 साल की मॉडल की गोली मारकर हत्या

हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर तहलका मचाने वाली 22 साल की ईराकी मॉडल तारा फेयर्स Tara Fares की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। घटना के वक्त वो अपनी कार चला रही थीं। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और तीन गोलियां मार दीं। घायल तारा राजधानी बगदाद से कैंप सारा डिस्ट्रिक्ट तक ड्राइव कर पहुंची और अंत में वह जिंदगी की जंग हार गईं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, बगदाद के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने मॉडल की हत्या जांच के आदेश दे दिए हैं। अपनी खास लाइफस्टाइल और बिंदास अंदाज की वजह से तारा लगातार चरमपंथियों के निशाने पर थीं।

tara fares,iraqi model,tara fares shot dead,baghdad ,तारा फेयर्स,तारा फेयर्स की गोली मारकर हत्या

तारा अपने टैटू, बालों के अलग-अलग रंगों और डिजाइनर कपड़ों को लेकर काफी चर्चित थीं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 27 लाख है। जॉर्डन में रह रहे व्यंगकार अहमद अल बशीर ने तारा की हत्या की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'एक लड़की को इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने बाकी दूसरी लड़कियों की तरह अपनी जिंदगी जीने का फैसला किया था।

tara fares,iraqi model,tara fares shot dead,baghdad ,तारा फेयर्स,तारा फेयर्स की गोली मारकर हत्या

अगर कोई भी हत्या करने वालों के लिए किसी वजह की तलाश करता है तो वह भी इस हत्या में सहभागी होगा।' सोशल मीडिया पर तारा के फैंस इस घटना के बाद से हैरान हैं। उनके एक फैंस ने लिखा, 'एक इराकी मॉडल दूसरी लड़कियों की तरह ही अपने जीवन का आनंद ले रही थी। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कुछ चरमपंथियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। इसने मुझे काफी दुखी कर दिया है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com