इस एक्ट्रेस ने बताया कितना मुश्किल था 15 लोगों के सामने 'न्यूड' सीन करना, बताई पूरी कहानी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 July 2019 09:00:17

इस एक्ट्रेस ने बताया कितना मुश्किल था 15 लोगों के सामने 'न्यूड' सीन करना, बताई पूरी कहानी

फिल्म के एक-एक सीन को रियलिस्टिक बनाना एक्टर्स के लिए एक चैलेंजिंग जॉब रहता है और खासकर जब आपको कोई न्यूड सीन देना हो। उनके दिमाग में कई तरह के सवाल उठने लगते है। ऐसा ही कुछ साउथ की एक एक्ट्रेस के साथ। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) की। जिन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अदाई (Aadai)' में कुछ न्यूड सीन दिए हैं। जिनको लेकर अब वो काफी चर्चा में आ गई हैं। इस फिल्म का टीजर 18 जून को रिलीज हुआ था। जिसमें अमला के न्यूड सीन की एक झलक देखने को मिली थी। इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं भी हुईं। उन्हें इस हिम्मत के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। हाल ही में एक जाने-माने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अमला ने इस सीन के पीछे की पूरी दास्तान बयां की है। उन्होंने बताया कि 15 लोगों के सामने ये न्यूड सीन करना कितना मुश्किल था और किस तरह उन्होंने खुद का इतना मजबूत बनाया।

amala paul,amala paul nude scene,amala paul film aadai,entertainment,tamil movie,tamil news ,अमला पॉल, अमला पॉल न्यूड सीन, अमला पॉल फिल्म अदाई

27 साल की एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) ने इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के डायरेक्टर रत्ना कुमार ने कहा कि न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान तुम एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन लेना। लेकिन मैंने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।' न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान अमला काफी टेंशन में थी। अमला ने बताया, 'शूट के दिन मैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस में थी। मैं ये सब जानने के लिए बहुत ज्यादा परेशान थी कि सेट पर क्या होने वाला है और सेट पर कौन-कौन मौजूद रहेगा। क्या वहां पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे या नहीं।'

amala paul,amala paul nude scene,amala paul film aadai,entertainment,tamil movie,tamil news ,अमला पॉल, अमला पॉल न्यूड सीन, अमला पॉल फिल्म अदाई

अमला (Amala Paul) ने आगे बताया कि 'शूट के दिन डायरेक्टर ने लोकेशन पर सिर्फ 15 लोग ही रखे थे। अगर मैं क्रू मेंबर्स पर भरोसा नहीं करती तो ये सीन कभी सूट नहीं कर पाती'। अमला ने इस इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ने का मन बना रही थीं। वो 'अदाई' से पहले उम्मीद भी छोड़ चुकी थीं कि उन्हें अच्छी फिल्में मिलेंगी। उन्होंने बताया 'मुझे जितने भी फिल्म मेकर्स से फिल्में मिल रही थी वो सब झूठी लगती थीं। इन फिल्मों की कहानी रेप विक्टिम और उसका न्याय पाने के लिए संघर्ष और फिर उसके बदले पर आधारित होती थीं और मुझे ऐसे किरदार नहीं निभाने थे'।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com