टिकट खिडकियों पर लगी लम्बी कतारे इन 6 बॉलीवुड फिल्मों के लिए

By: Ankur Tue, 05 Dec 2017 1:36:20

टिकट खिडकियों पर लगी लम्बी कतारे इन 6 बॉलीवुड फिल्मों के लिए

बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के सुपरहिट या फ्लॉप होने का आकलन ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस और कमाई से किया जाता है। फिल्म कितने स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और थिएटर में उसे देखने कितने लोग पहुंचे, इसकी जानकारी बहुत ही कम होती है। 90's में रिलीज हुईं ऐसी कई फिल्में हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, लेकिन इस पैकेज में हम उनकी सफलता को कमाई से नहीं, बल्कि टिकटों की बिक्री के आधार पर बता रहे हैं। अक्सर आपने ऐसे बहुत से लेख पढ़े होंगे जिनमें आपको बताया जाता होगा कि इस फिल्म ने इतनी कमाई की। आपने ऐसे लेख भी पढ़े होंगे जिनमें यह बताया जाता है कि कौनसी फिल्म सिनेमाघरों में कितने दिनों तक टिकी रही। लेकिन आज हम आपके लिए एक बिलकुल ही हटकर जानकारी लेकर आये हैं। आज के अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के अबतक के इतिहास में किन फिल्मों के टिकट सबसे ज्यादा बिके हैं।

super hit movies,blockbuster movies,entertainment

* हम आपके हैं कौन :
राजश्री प्रोडक्शन की रोमांटिक कॉमेडी और पारिवारिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 1982 में ही आई इसी बैनर की फिल्म 'नदिया के पार' से काफी मिलती-जुलती थी। सलमान-माधुरी स्टारर इस फिल्म को नई जनरेशन के मूड के मुताबिक बनाया गया। जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि टिकटों की बिक्री से भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया। इसके कुल टिकट बिके - 7।39 करोड़। यह सलमान की पहली फिल्म थी, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।

super hit movies,blockbuster movies,entertainment

* शोले :
बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शामिल 'शोले' न सिर्फ सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म बनी, बल्कि उस दौर में कमाई के लिहाज से भी ये अव्वल रही। फिल्म की खास बात ये है कि आज भी इसका एक-एक कैरेक्टर लोगों को मुंहजबानी याद है। इस फिल्म के 5 करोड़ 52 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे।

super hit movies,blockbuster movies,entertainment

* बाहुबली 2 :
हाल ही में यानि 2017 में आयी बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। लोगो को यह फिल्म काफी पसंद आई, और बॉक्स ऑफिस बहुत कमाई किया परन्तु किसी ने टिकटों के बारे जिक्र नहीं किया कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने टिकट बिके थे। हम आपको बता दे की इस मूवी का बॉक्स-ऑफिस 5।40 करोड़ का टिकट कलेक्शन किया था।

super hit movies,blockbuster movies,entertainment

* गदर: एक प्रेम कथा :
इस फिल्म के 5 करोड़ 1 लाख टिकट बिके थे। उस दौरान इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में सनी देओल और अमिषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई है।

super hit movies,blockbuster movies,entertainment

* दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे :
आज तक की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मेरे ख्याल से लगभग लोगो की पहली पसंद में से एक है। यह फिल्म 1995 में आयी थी इसके डिरेक्टर आदित्य चोपड़ा जी थे। और मुख्य किरदार में शाहरुख़ खान और काजोल थी, यह एक रोमांटिक फिल्म है इसने बॉक्स-ऑफिस पर बहुत कमाई की। परन्तु इस मूवी ने 4।81 करोड़ की टिकट बिकी थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com