जलपरी बनीं सनी लियोन तो हनी सिंह ने कहा, 'मछली जल की रानी है', फोटो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Jan 2019 4:58:03

जलपरी बनीं सनी लियोन तो हनी सिंह ने कहा, 'मछली जल की रानी है', फोटो वायरल

चार साल बाद एक बार फिर सनी लियोन (Sunny Leone) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की जोड़ी 'झूठा कहीं का (Jhootha Kahin Ka)' में फिर से जुगलबंदी करने जा रहे हैं। बता दे साल 2014 में सनी लियोन (Sunny Leone) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने ‘चार बोतल वोदका' सॉन्ग से धूम मचाकर रख दी थी। एक बार फिर हनी सिंह (Honey Singh) और सनी लियोन (Sunny Leone) की जोड़ी म्यूजिक प्रेमियों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। हनी सिंह और सनी लियोन ने हाल ही में थाईलैंड में एक्टर सनी सिंह और ओंकार कपूर के साथ इस सॉन्ग की शूटिंग पूरी की है। सनी लियोन के म्यूजिक वीडियो ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। सनी लियोन (Sunny Leone) और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के इस सॉन्ग को पॉपुलर नर्सरी राइम 'मछली जल की रानी है' से तैयार किया गया है।

इस गाने में सनी लियोन (Sunny Leone) जलपरी के अवतार में दिखेंगी, और यह ऐसा अवतार होगा जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है। सनी बताती हैं, "यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और मेरे फैन्स इस नए लुक को जरूर पसंद करेंगे, मैं भी बहुत बेसब्री से इस सॉन्ग का इंतजार कर रही हूं।" सनी लियोन (Sunny Leone) बताती हैं, 'सनी और ओंकार के साथ शूटिंग करना बहुत ही मस्ती भरा अनुभव था। वे बहुत ही शानदार एक्टर हैं और हनी सिंह (Honey Singh) ने हमेशा की तरह शानदार काम किया है। हर किसी को इसे देखकर मजा आएगा।' बॉलीवुड फिल्म 'झूठा कहीं का' 15 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को समीप कांग ने डायरेक्ट किया है और इसमें ऋषि कपूर, सनी सिंह, ओंकार कपूर, जिम्मी शेरगिल और लिलेट दुबे। इस तरह सनी लियोन और यो यो हनी सिंह की जोरदार जुगलबंदी फिर से देखने मिलेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com