सनी लियोनी बनीं जुड़वा बच्चों की मां, फोटो शेयर कर कहा - सभी के लिए सरप्राइज

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 1:14:38

सनी लियोनी बनीं जुड़वा बच्चों की मां, फोटो शेयर कर कहा - सभी के लिए सरप्राइज

पिछले वर्ष 2017 में निशा नाम की लड़की को गोद ले चुकीं पूर्व वयस्क फिल्म स्टार सनी लियोन दो और बच्चों - बेटों नोह और अशर- की माँ बन गई है। सनी ने ट्विटर पर अपने पति डेनियल वेबर और अपने तीनों बच्चों के साथ एक तस्वीर साझा की। सनी की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी हैं। इस फोटो में सनी और उनके पति अपने तीन बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।

सनी ने लिखा, "भगवान की योजना! 21 जून, 2017 का दिन था, जब डेनियर और मुझे पता चला कि हम शायद कुछ ही समय में तीन बच्चों के माता-पिता बन सकते हैं। हमने परिवार बसाने की कोशिश की और इतने सालों बाद अब अशर सिंह वेबर, नूह सिंह वेबर और निशा कौर वेबर के साथ हमारा परिवार पूरा हो गया है।"

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

उन्होंने कहा, "हमारे बेटों ने कुछ सप्ताह पहले ही जन्म लिया था, लेकिन कई वर्षो तक वे हमारे दिलों और आंखों में जीवित थे। भगवान ने हमारे लिए कुछ खास योजना बनाई थी और हमें एक बड़ा परिवार दिया। हम अपने तीन खूबसूरत बच्चों के गौरवशाली माता पिता हैं। सभी के लिए सरप्राइज।"

हालांकि सनी ने अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि बच्चें सरोगेसी से हुए हैं या उन्हें गोद लिया गया है। सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है। बेटी निशा को गोद लेने के बाद एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, "मेरी पूरी जिंदगी अच्छे के लिए बदल गई है। मैं उसके साथ हर पल का आनंद उठा रही हूं। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती। हम वास्तव में बहुत भाग्यवान हैं।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com