रजनीकांत पर भारी महेश बाबू, ‘भारत ऐने नेनू’ से ‘काला’ पीछे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Mar 2018 3:09:55

रजनीकांत पर भारी महेश बाबू, ‘भारत ऐने नेनू’ से ‘काला’ पीछे

दक्षिण भारत के सुपर सितारे महेश बाबू की आगामी 4 मई को प्रदर्शित होने वाली तेलगू फिल्म ‘भारत ऐने नेनू’ का 6 मार्च को टीजर जारी किया गया है, जिसे पिछले 48 घंटों में 1 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा और सराहा है। इस टीजर में महेश बाबू द्वारा दी गई स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस टीजर को 24 घंटे से भी कम समय में 65 लाख से ज्यादा बार देखा गया था। फिल्म के टीजर के लिए दर्शकों की इस कदर दीवानगी देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब होगी।

‘भारत ऐने नेनू’ में महेश बाबू के साथ कियारा आडवाणी, प्रकाश राज नजर आएंगे। कियारा आडवाणी को हिन्दी भाषी दर्शक अब्बास मस्तान की ‘मशीन’ में देख चुके हैं। ‘भारत ऐने नेनू’ को कोरातला सिवा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को डीवीवी प्रोडक्शन्स के बैनर तले लॉन्च किया जा रहा है। ‘भारत ऐने नेनू’ एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म हैं जिसमें महेश बाबू मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। प्रभावशाली बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ महेश बाबू के प्रभावी एक्शन दृश्यों से भरी यह फिल्म पहले 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अचानक से बीच में रजनीकांत की फिल्म ‘काला कारिकालन’ के 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने की सूचना आई, जिसके चलते महेश बाबू को अपनी फिल्म एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ानी पड़ी।

bharat ane nenu teaser,mahesh babu,rajinikanth,kaala,south indian movie ,महेश बाबू,भारत ऐने नेनू,रजनीकांत,भारत ऐने नेनू

दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म ‘काला कारिकालन’ के तमिल टीजर को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं। यह फिल्म तमिल भाषा के अलावा तेलगू और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में महेश बाबू इस मामले में रजनीकांत को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले महेश बाबू और कोरातला सिवा साल 2015 में एक्शन से भरपूर फिल्म ‘श्रीमानथुडू’ दे चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हसन नजर आई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com