‘तुम्बाड’ के सीक्वल की तैयारी में सोहम, एक अदद लेखक की आवश्यकता

By: Geeta Tue, 05 Feb 2019 5:21:04

‘तुम्बाड’ के सीक्वल की तैयारी में सोहम, एक अदद लेखक की आवश्यकता

बॉक्स ऑफिस पर गत वर्ष एक ऐसी फिल्म ने सफलता प्राप्त की थी, जिसके नाम को बोलने में भी दर्शकों को काफी दिक्कत आती थी। यह फिल्म थी सोहम शाह अभिनीत ‘तुम्बाड’ जिसने दर्शकों के दिलों दिमाग में डर की नई परिभाषा लिखी। नारायण धराप की शॉर्ट स्टोरी पर बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहा था। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया था और निर्माता थे आनन्द एल राय।

अब धराप की ही दूसरी शॉर्ट स्टोरी ‘पेशेंट नम्बर 302’ पर फिल्म ‘रक्खोश’ का निर्माण किया गया है, जो इन दिनों विश्व स्तर के कई फिल्म समारोहों में सराही जा रही है। दर्शक इस फिल्म को देखते हुए स्वयं को रोमांचित महसूस कर रहा है। इसी बीच समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि अभिनेता सोहम शाह जिन्होंने ‘तुम्बाड’ में अहम् भूमिका निभाई थी, वे इस फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं।

sohum shah,tumbbad,tumbbad sequel ,सोहम शाह,तुम्बाड,तुम्बाड सीक्वल

बताया जा रहा है कि सोहम शाह इन दिनों ऐसे लेखक की तलाश में हैं जो उनकी कहानी को विकसित कर सके और उसे पटकथा का रूप दे सके। हालांकि उनके पास कई और पटकथाएँ हैं जिनको वे पढ़ रहे हैं लेकिन इन सबसे पहले वे उस कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं जो इन दिनों इनके दिमाग में है। जरूरत है एक अदद ऐसे लेखक की जो उनकी कहानी को विकसित कर सके। कहा जा रहा है कि सोहम शाह इस कहानी को खोना नहीं चाहते हैं।

सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ महाराष्ट्र की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी थी, जबकि उनके पास अभी जो कहानी है वह पूरे भारत से सम्बन्धित है, जिसे वे दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इसके लिए एक लेखक की जरूरत है। अब देखने वाली बात यह है कि उन्हें यह लेखक कब और कहाँ मिल पाता है जो उनकी कहानी को पटकथा के रूप में इस तरह से विकसित कर सके जो फिल्म बनने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त करे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com