बिग बॉस 11 शो के दौरान ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रही शिल्पा शिंदे, रिपोर्ट द्वारा हुआ खुलासा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 6:16:00

बिग बॉस 11 शो के दौरान ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रही शिल्पा शिंदे, रिपोर्ट द्वारा हुआ खुलासा

बिग बॉस सीजन 11 में 19 कंटेस्टेंट्स को पछाड़कर शिल्पा शिेंदे ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्होंने घर में बहुत ही सधा हुआ खेल खेला। बता दें कि उन्हें घर में मां कहकर भी बुलाया जाता था।

शिल्पा शिंदे ने टीवी की लाडली बहु हिना खान को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की हैं। शिल्पा को हिना से काफी तादाद में वोट्स मिले है। इससे यह साबित होता है कि शुरुआत से उनका पलड़ा काफी भरी रहा है। उन्हें हर बार सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी प्यार मिला है। जिसे लेकर हिना खान और विकास गुप्ता काफी नाराज़ रहते थे। लेकिन आज बिग बॉस के विनर बनने के बाद यह साबित होता है की वो दर्शकों के दिलों पर राज़ करती है।

वही खबर यह है कि शिल्पा शिंदे इस सीजन के प्रतिभागियों में ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी रहीं। एक वेबसाइट द्वारा जारी एक बयान ने यह खुलासा करतें हुए बताया कि ट्विटर पर शो के दौरान (एक अक्टूबर, 2017-15 जनवरी, 2018) 4.1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए गए। इसने 'हैशटैगबिग बॉस -11' को लोकप्रिय रियलिटी शो का अबतक का सबसे चर्चित सीजन बना दिया।

सप्ताहांत (13-14 जनवरी) तक 'बिग बॉस-11' से संबंधित 57 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।

जैसा कि शिल्पा विजेता बनी हैं, उनसे संबंधित 30 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। वह शो की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली प्रतिभागी के तौर पर भी उभरीं, इस मामले में दूसरे स्थान पर अभिनेत्री हिना खान और तीसरे स्थान पर निर्माता विकास गुप्ता रहे।

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शो से संबंधित 53 लाख ट्वीट हुए।

शो के मेजबान अभिनेता सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया। शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर हुआ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com