खुली किस्मत : 'डब्बू अंकल' को मिला पहला एड, किया धांसू डांस, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 June 2018 1:46:35

खुली किस्मत : 'डब्बू अंकल' को मिला पहला एड, किया धांसू डांस, देखे वीडियो

रातों-रात अपने फ्री स्टाइल डांस से पॉपूलर हुए डब्बू अंकल की किस्मत के दरवाजे खुल गए है। उन्होंने खुद भी कभी सोचा नहीं होगा कि उनका डांस उन्हें बॉलीवुड तक ले जायेगा। जी हां, आपने सही पढ़ा डब्बू अंकल की लोकप्रियता इस हद तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है कि उन्हें अब कई टीवी शो के ऑफर आ रहे हैं। इसी बीच डब्बू अंकल का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शानदार डांस करते दिख रहे हैं। शादी के वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अब Bajaj Allianz के साथ करार किया है और उनके लिए डांस करते दिख रहे हैं। वो Bajaj Allianz के जिंगल 'समझो हो गया' पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को संजीव श्रीवास्तव ने खुद ट्विटर पर शेयर किया है।

dabboo uncle,uncle dance,professor sanjay shrivastva,bollywood,tv show,first commercial,bajaj  allianz ,रोफेसर संजय श्रीवास्तव,डांसिंग अंकल,बॉलीवुड

वीडियो को एक ही दिन में लाखों लोगों ने शेयर किया

- पहले उन्होंने फिल्म खुदगर्ज का गाना 'आप के आ जाने से' पर डांस किया। इस वीडियो को एक ही दिन में लाखों लोगों ने शेयर किया। लोगों को अंकल का गोविंदा स्टाइल खूब पसंद आया।
- जिसके बाद उनका दूसरा वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने 'चढ़ती जवानी' पर डांस किया था। ये डांस उन्होंने अपने देवर की शादी में किया था। जहां से वो चर्चा में आ गए।
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन, दिव्या दत्ता प्रोफेसर श्रीवास्तव के डांस के फैन हो गए हैं।
- डब्बू अंकल ने बॉलीवुड स्टार्स सुनील शेट्टी से भी मुलाकात की है। उनकी साथ में एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गोविंदा के गानों पर जमकर ठुमके लगाने वाले अंकल की तारीफ करने में गोविंदा भी पीछे नहीं रहे। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, 'उन्होंने जिस अंदाज में मुझ पर फिल्माए गानों पर परफॉर्म किया, वो शानदार था।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com