ट्रांसपेरंट साड़ी को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई सना खान #PHOTO

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 Jan 2018 5:03:30

ट्रांसपेरंट साड़ी को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आई सना खान #PHOTO

आज कल के जमाने में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रैस के साथ वार्डरोब मालफंक्शन का होना आम सी बात है। ऐसे में कई एक्ट्रैस आए दिन अपनी ड्रैस की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बरहलाल ऐसा ही कुछ एक्ट्रैस सना खान ने भी किया है। सना हिदी फिल्मों की अदाकारा हैं। इसके अलावा वे एक मॉडल और डांसर भी हैं।

sana khan,viral photo,gossips,entertainment ,सना खान,सना खान वायरल फोटो,सना खान वायरल तस्वीरे,सना खान वार्डरोब मालफंक्शन

उन्होंने अपना करियर ऐड और फीचर फिल्मों से शुरू किया था। पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में सना ने स्पेशल अपियरेंस दी थी। सना खान लाइमलाइट में रहने के लिए आए दिनों अपने सोशल मीडिया पर अपनी फ़ोटोज़ अपलोड करती रहती है, जिनकी वजह से वो सुर्ख़ियों में रहती है। दरहसल इन दिनों सना खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। चलिए साडी पहनी तो ठीक है लेकिन गजब की बात तो तब हुई जब वो साड़ी के अन्दर कुछ पहना ही भूल गई।

sana khan,viral photo,gossips,entertainment ,सना खान,सना खान वायरल फोटो,सना खान वायरल तस्वीरे,सना खान वार्डरोब मालफंक्शन

दरअसल सना एक ज्वैलरी शॉप की इनोग्रेशन पर गई थी। ऐसे में लोग उनकी साड़ी को देखते ही रह गए। अब जाहिर सी बात है कि जब कोई ऐसी साड़ी पहनेगा तो लोग तो उसे घूर घूर कर जरूर देखेंगे।

sana khan,viral photo,gossips,entertainment ,सना खान,सना खान वायरल फोटो,सना खान वायरल तस्वीरे,सना खान वार्डरोब मालफंक्शन

अब कुछ लोग तो इसे सना की गलती मान रहे है, लेकिन इसके साथ ही कुछ लोगो का कहना है कि ये केवल एक पब्लिसिटी स्टंट है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सना अपने कपड़ो की वजह से सुर्खियों में आई हो।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com