अपने बड़े भाई की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान

By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 July 2018 1:53:44

अपने बड़े भाई की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान

जरीन खान, सूरज पंचोली, आयुष शर्मा, आथिया शेट्टी के बाद अब सलमान अपने खास दोस्त मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को अगली फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे। सलमान के बैनर तले यह फिल्म बनेगी। मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग डेट्स फाइनल करेंगे। इन दिनों प्रनूतन की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं जिनमें उनकी तुलना दिग्गज एक्ट्रेस और उनकी दादी नूतन से की गई थी।

मोहनीश और सलमान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। जिनमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ आैर ‘मैंने प्यार किया’ समेत कई फिल्में शामिल हैंं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं। सलमान मोहनीश को अपना बड़ा भाई मानते हैं। हाल ही में सलमान ने ये घोषणा की थी कि वे अपने बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को भी बॉलीवुड में जल्द ही लॉन्च करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com