'बिग बॉस' 12 में इस बार होगा कुछ अलग, भूल जायेंगे पुराने सीजन, तैयारियां हुई शुरू

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 2:09:02

'बिग बॉस' 12 में इस बार होगा कुछ अलग, भूल जायेंगे पुराने सीजन, तैयारियां हुई शुरू

'बिग बॉस' का हर सीजन हमेशा ही दमदार होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो सितंबर से शुरु किया जा सकता है। सलमान खान लगातार नौंवी बार ये शो होस्ट करने वाले हैं। इस शो से जुड़ी ताजा जानकारी ये मिली है कि बॉलीवुड के ‘भाईजान’ इस शो की तैयारियों में जुट भी गए हैं और आज इस शो के प्रोमो के लिए शूटिंग कर सकते हैं। प्रोमो में सलमान खान का एक लुक सेलिब्रिटी का होगा तो वहीं दूसरा लुक बैंक अफसर का होगा। सूत्र ने बताया है कि सलमान खान आज ही मुंबई स्थित महबूब स्टूडियो में करीब 5 प्रोमो शूट करने वाले हैं। ये प्रोमोज शो के करीब आने के दौरान एक के बाद एक टेलीकास्ट किए जाएंगे।

वही यह भी खबरे आ रही है कि इस बार का सीजन पहले सीजन के मुकाबले अलग होने वाला है जिसकी वजह से कई बदलाव किए गए है। बॉलीवुड लाइफ को 'बिग बॉस' के करीबी सूत्र ने सीजन 12 से जुड़ी अहम जानकारी दी है। इस बार शो में 12 जोड़ियां होगीं जिसमें से 7 जोड़ी कॉमनर तो वहीं 6 जोड़ी सेलिब्रिटीज की होंगी। जानकारी के मुताबिक इस बार बिग बॉस सीजन 12 दिसंबर में ही खत्म हो जाएगा जिसकी वजह सलमान खान का 'भारत' फिल्म की शूटिंग में बिजी होना है। बीते दो सीजन की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' में आम लोगों को मौका दिया गया है। वहीं सेलिब्रिटीज की बात करें तो कई नाम सुनने में आए है। कहा जा रहा है कि 'इश्कबाज' एक्ट्रेस सृष्टि रोडे का रियलिटी शो में आना पक्का है। देबिना और गुरमीत के शो में आने की बात कही जा रही थी हालांकि उन दोनों ने ही शो में आने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

बता दें कि सलमान इन दिनों डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वो इन दिनों अपने टीवी शो ‘दस का दम’ भी शूट कर रहे हैं और इसी बीच वो बिग बॉस सीजन 12 के लिए भी समय निकाल रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com