बिग बॉस 12: लाल रंग की बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरी जसलीन, अनूप जलोटा के छुटे पसीने

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Sept 2018 08:50:09

बिग बॉस 12: लाल रंग की बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरी जसलीन, अनूप जलोटा के छुटे पसीने

बिग बॉस Bigg Boss में अनूप जलोटा Anup Jalota और जसलीन Jasleen की जोड़ी काफी सुर्खियों में है। अनूप जलोटा और जसलीन की बात करें तो यह दोनों रिलेशनशिप में हैं। एक प्रोमो वीडियो को कलर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है जिसमें जसलीन और अनूप जलोटा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि जसलीन अनूप जलोटा से कहती हैं कि 'मैं आपसे एक चीज कहूंगी और आपको उसका आज पालन करना है। यहां तक कि आप उसे निकालेंगे भी नहीं।' तभी जसलीन अनूप जलोटा के माथे और गाल पर किस करती हैं जिसे देखकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। बिग बॉस के घर में यह दोनों एक साथ घर में समय बिताते हैं और खास बात यह है कि एक दूसरे का ख्याल भी रखते है।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,jasleen matharu in red bikini ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

हाल ही में एक टास्क के दौरन अनूप जलोटा रोशमी को पूल में जाने के लिए कहते हैं लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि जसलीन खुद ही पूल में चली जाती है। जसलीन के पूल में जाने वाले वीडियो को VOOT ऐप के एक्सट्रा डोज वीडियो में दिखाया गया है। जसलीन लाल रंग की बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में जाती हैं जहां पर उनका साथ रोशमी देती हैं। उनके साथ ही पूल में उनके साथ तीन लड़के भी नजर आ रहे हैं जो रोमिल, दीपक और शिवाशीष हैं।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,jasleen matharu in red bikini ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

जसलीन को बिकिनी में इस तरह देख अनूप जलोटा से रहा नहीं जाता और वो भी भी स्विमिंग पूल के पास आ जाते हैं। हालांकि वह पूल के अंदर तो नहीं जाते हैं लेकिन जसलीन के कहने पर कुछ देर के लिए पूल के पास जरूर बैठ जाते हैं। इस वीडियो में जसलीन काफी हॉट नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर जसलीन और रोशमी के अलावा पूल में तीनों लड़के मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सोमी और कृति पूल के पास कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। बिग बॉस में अक्सर कंटेस्टेंट अपनी हॉटनेस का तड़का लगाते हुए दिखाई दिए हैं और इस बार कमान इन 2 कंटेस्टेंट रोशमी और जसलीन ने संभाल रखी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com