65 की उम्र में जिसके लिए धड़कता है अनूप जलोटा का दिल, बेहद हॉट हैं जसलीन मथारु, तस्वीरें देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Sept 2018 11:47:32

65 की उम्र में जिसके लिए धड़कता है अनूप जलोटा का दिल, बेहद हॉट हैं जसलीन मथारु, तस्वीरें देख आप भी हो जायेंगे दीवाने

'बिग बॉस 12' की शुरुआत से अगर किसी कंटेस्टेंट ने सुर्खियां बटोरी हुईं है तो वो हैं भजन गायक अनूप जलोटा, जो अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु के साथ घर में एंट्री कर धमाल मचाए हुए हैं। इस बार बातें अनूप जलोटा के भजनों को लेकर नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ को लेकर हो रही है। 'भजन सम्राट' अनूप जलोटा बीते साढ़े 3 साल से जसलीन के साथ प्रेम में है। जसलीन उनकी शिष्या और अब गर्लफ्रैंड हैं। जसलीन 28 साल की हैं जबकि अनूप जलोटा 65 वर्षीय है।

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

यही हैरानी की बात है जो इस कपल को इन दिनों सुर्खियों में बनाए हुई है। भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में रहनेवाली जसलीन मथारु पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है और पेशे से सिंगर और एक्टर हुआ करती है। वह अनूप जलोटा की शिष्या भी है और गायिकी का हुनर वह सीख रही है। जसलीन मुंबई में जन्मी है और पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है। बताया जाता है कि जसलीन ने 11 साल की उम्र से ही क्लासिकल, वेस्टर्न संगीत सीखना शुरु कर दिया। वह मीका सिंह के ग्रुप के साथ तीन साल से ज्यादा वक्त तक परफॉर्म कर चुकी है।

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

जसलीन कई नामचीन सिंगर्स के साथ भी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं जिसमें मीका सिंह के अलावा सुखविंदर सिंह, अमजद खान जैसे सिंगर्स शामिल हैं। जसलीन अमूमन अपने हॉट फोटोज और सेल्‍फी इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स भी अच्छे खासे हैं। जसलीन मथारु ट्रेंड डांसर है। उन्हें ना सिर्फ भरत नाटयम जैसे नृत्य शैली में महारत हासिल है, बल्कि हिप हॉप, सालसा और बेली डांसिंग भी वह खूब जानती है। जसलीन कुछ म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी है। लव डे लव डे सोलो म्यूजिकम डेब्यू अल्बम में उन्होंने बतौर सिंगर संगीत की दुनिया में कदम रखा था। यह अल्बम उनके पिता केसर माथरु ने निर्देशित किया था।

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

सोशल मीडिया पर लोग अब इसी बात वर खूब चटखारे ले रहे हैं। जसलीन ने यह भी बताया था कि उनके और अनूप जलोटा के रिश्तों के बारे में उनकी फैमिली कुछ नहीं जानती हैं। लोग भी जसलीन के इस खुलासे के बाद जानना चाहते थे कि इस पर उनकी फैमिली की क्या प्रतिक्रिया है। इसी को लेकर न्यूज 18 से जसलीन के पिता केसर मथारू से संपर्क किया। उन्होंने जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्तों को लेकर कहा- 'ये खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए भी चौंकाने वाली थी। हालांकि, मैं उससे मिले बिना उसकी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहता हूं। वह इस वक्त बिग बॉस के घर में है और मैं चाहता हूं कि वह सकारात्मक रहे और इस शो की विजेता बनकर लौटे।'

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि जसलीन को लेकर आॅनलाइन यूजर्स जो ​प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उन्हें आप कैसे देखते हैं। इस पर उन्होंने कहा- 'मैं आॅनलाइन कमेंट्स से डिस्टर्ब नहीं हूं। वह एक पेशेवर सिंगर हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई स्थापित सिंगर्स के साथ स्टेज शोज किए हैं। हम लोग बेहद सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और मेरी बेटी इंडस्ट्री में एक प्रॉमिनेंट फीगर हैं, लिहाजा ऐसे में चीप पब्लिसिटी का सवाल ही पैदा नहीं होता है।'

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

अपनी बेटी का बचाव करते हुए जसलीन के पिता ने कहा- 'ऐसे कई और कंटेस्टेंट हैं जिनका पास्ट विवादों से भरा रहा है, मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं उसे शो के लिए शुभकामनाएं देता हूं और चाहता हूं कि वह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें। लोग अक्सर चीप कमेंट करते हैं, जब वह जिंदगी में किसी को आगे बढ़ता हुआ देखते हैं। हर स्थिति को गर्व से फेस कर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए। उसे शो पर फोकस करना चाहिए और बिना किसी टिप्पणी की परवाह किए बगैर आगे बढ़ना चाहिए।' क्या इसका मतलब हम ये मानें कि जसलीन के पिता अनूप जलोटा से बेटी के रिश्तों से राजी हैं? खैर, इसका पता भी जल्द चल जाएगा, लेकिन फिलहाल तो बिग बॉस के घर में ये जोड़ी सबका ध्यान खींच ही रही है।

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,jasleen matharu hot pics,jasleen matharu photos ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलीन मथारु

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com