Bigg Boss 12: झूठा है अनूप जलोटा और जसलीन का इश्क, वीडियो से खुली दोनों की पोल-पट्टी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Sept 2018 5:48:04

Bigg Boss 12: झूठा है अनूप जलोटा और जसलीन का इश्क, वीडियो से खुली दोनों की पोल-पट्टी

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस Bigg Boss' अपने 12वें सीजन के साथ आपकी टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है। बीते सीजन की तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान Salman Khan शो को होस्ट कर रहे हैं। इस बार इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के चेहरे सेलिब्रिटी और आम कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो के कॉन्सेप्ट 'विचित्र जोड़ी' की बात करें तो जोड़ियों के तौर पर हिस्सा कंटेस्टेंट्स में 6 जोड़ियां शामिल होने वाली हैं। हालांकि, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स शो में सिंगल ही नजर आ रहे हैं। इन सभी जोड़ियों में से एक जोड़ी इस सीजन में ऐसी भी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि 65 साल के भजन सिंगर अनूप जलोटा Anup Jalota और 28 साल की सिंगर जसलीन मथारू Jasleen Matharu हैं। जानकारी के मुताबिक वह अनूप से उम्र में 37 साल छोटी हैं और यह दोनों बीते साढ़े 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन शो को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि इन जोड़ियों की झूठ सामने आने लग गया है। आज सुबह यह खबर आई थी कि सौरभ ने अपने बारे में झूठ बोला है वही इसके बाद एक और झूठ सामने आया है। 'बिग बॉस 12' की सबसे मशहूर जोड़ी अनूप जलोटा और जसलनी मथारू के इश्क का दावा भी खोखला निकल गया है।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,fake video,viral video ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलनी मथारू

असल में जब अनूप जलोटा और जसलीन मथारू घर में आए थे तब इन्होंने कहा था कि दोनों पिछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि आज जसलीन मथारू का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहती दिख रही हैं कि वो सिंगल हैं और डेट करने के लिए एक खूबसूरत नौजवान ढूंढ रही हैं। जसलीन मथारू का यह वीडियो किसी ऑनलाइन डेटिंग एप या साइट के लिए है।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,fake video,viral video ,सलमान खान,बिग बॉस 12,अनूप जलोटा,जसलनी मथारू

जब दोनों ने 'बिग बॉस 12' के मंच पर अपने इश्क का ऐलान किया था, तब लोगों ने इन पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। किसी ने कहा था कि दोनों शो के लिए झूठ बोल रहे हैं तो किसी ने कहा था कि इनका प्यार सिर्फ धोखा है। जसलीन ने शो में एंट्री से पहले यह भी बताया था कि उनके और अनूप जलोटा के रिश्तों के बारे में उनकी फैमिली कुछ नहीं जानती हैं। इंटरनेट पर तो प्रीमियर रात से ही अनूप और जसलीन का मजाक बन रहा है, जो अब तक जारी है। इसके साथ-साथ जो वीडियो आज सामने आया है, उसके बाद तो दोनों की सभी दावे झूठे साबित हो गए हैं। अब देखने वाली बात है कि बिग बॉस को पसंद करने वालें दर्शक इस वीडियो को देखने के बाद क्या रिस्पांस देते है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com