बड़ा खुलासा : 37 साल छोटी इस लड़की को डेट कर रहे हैं अनूप जलोटा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 Sept 2018 08:11:45

बड़ा खुलासा : 37 साल छोटी इस लड़की को डेट कर रहे हैं अनूप जलोटा

'बिग बॉस Bigg Boss' के 12वें सीजन की रविवार यानी 16 सितंबर की रात 9 बजे शो के होस्ट सलमान खान Salman Khan की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ शुरुआत हो गई है। इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट की एंट्री के साथ ही एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बारे में शायद अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद कोई नहीं जानता होगा। बिग बॉस 12 के घर में आठवें कंटेस्टेंट के तौर पर भजन सम्राट अनूप जलोटा Anup Jalota की एंट्री होती है। यहां वह एक लड़की के साथ आते हैं, जिसका नाम जसलीन मथारू Jasline Matharu है। जानकारी के मुताबिक वह अनूप से उम्र में 37 साल छोटी हैं और यह दोनों बीते साढ़े 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बात को जानकर वहां मौजूद सलमान खान भी हैरान रह गए। जबकि अनूप और जसलीन बिल्कुल नॉर्मल दिखाई दिए। जसलीन ने यह भी बताया कि हम पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक तौर बता रहे हैं यहां तक कि मेरे पैरेंट्स और दोस्तों तक के लिए चौंकाने वाला खुलासा है। हमें एक-दूसरे को डेट करते हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं। जलोटा से गजल सीखते-सीखते जसलीन को उनसे प्यार हो गया। इस जोड़ी के एंटर होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर होने शुरू हो गए हैं।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,anup jalota dating jasleen matharu ,बिग बॉस 12,सलमान खान,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

घर में एंट्री के वक्त जसलीन ने जबरदस्त डांस पेश किया, जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इससे पहले अनूप जलोटा ने अपने प्रसिद्ध भजन 'ऐसी लागी लगन...' पर एंट्री की और अपनी इस गाने से उन्होंने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने जब सलमान के सामने अपने रिलेशनशिप के बारे में कहा तो सलमान ने अपना सिर पकड़ लिया। हालांकि इसके बाद अनूप और जसलीन में घर में एंट्री की। घर में अन्दर पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स ने अनूप और जसलीन का शानदार स्वागत किया। कुछ ने तो उनका शिष्य बनने की इच्छा जाहिर की। यहां तक कि सलमान खान ने भी अनूप जलोटा का शिष्य बनने की इच्छा जाहिर की।

अब 17 तारीख के एपिसोड में घरवालों को इस 'विचित्र जोड़ी' को निशाने पर लेते हुए दिखाया जाएगा। दरअसल घर के बाहर अपने रिश्ते को छिपा रहे अनूप और जसलीन को घर के अंदर भी मॉरल तानों को सुनना पड़ रहा है। पिछले सीजन में घर में रहे हितेन तेजवानी और हिना खान घर के अंदर आएंगे और इस जोड़ी को घरवालों के सामने रखेंगे और अनूप और जसलीन को घरवालों के सवालों का सामना करना पड़ेगा।

Salman Khan,bigg boss 12,anup jalota,jasleen matharu,anup jalota dating jasleen matharu ,बिग बॉस 12,सलमान खान,अनूप जलोटा,जसलीन मथारू

जसलीन अपने रिलेशन को काफी मज़बूती से डिफेंड करती हैं और लोगों के सवालों को लेकर परेशान रहती हैं लेकिन वो अब इस रिश्ते को सभी के सामने लाना चाहती हैं।

इस बार वीक डेज में भी बिग बॉस का प्रसारण रात 9 बजे ही किया जाएगा, इस समय को बदलने का कारण पिछली बार की कमज़ोर टीआरपी को माना जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com