चीन में बजरंगी भाईजान का तूफान, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपए
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Mar 2018 11:29:20
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में प्रदर्शित हो गई है। इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूआत की है। इस फिल्म ने पहले दिन चीन में 200.29 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही यह सलमान खान की विदेशों में सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ रूपये रहा।
सलमान के स्क्रीन मिजाज और उनके इमोशन से भरपूर इस फिल्म को चीन बॉक्स ऑफि़स पर जबरदस्त कामयाबी मिल रही है। ये फिल्म पाकिस्तान में भी जबरदस्त सराही गई थी। चीन ने अपने यहां रिलीज़ के लिए इस फिल्म को 140 मिनिट रनिंग टाइम के साथ पास कर दिया है। चीन की सबसे प्रतिष्ठित वेब साईट डाऊबन ने बजरंगी भाईजान को 8.6 की रेटिंग दी है। चाइना भारतीय फिल्मों का कमाऊ मार्केट बन चुका है। आमिर खान की दंगल ने चीन से करीब 1200 करोड़ और सीक्रेट सुपरस्टार ने 760 करोड़ कमाये हैं।