अली अब्बास जफर: अमेजन प्राइम के लिए बनाएंगे ओरिजनल वेब सीरीज, नजर आएंगे सैफ अली खान

By: Geeta Mon, 13 May 2019 10:35:35

अली अब्बास जफर: अमेजन प्राइम के लिए बनाएंगे ओरिजनल वेब सीरीज, नजर आएंगे सैफ अली खान

बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘मैरीगोल्ड’ के जरिये बतौर सहायक निर्देशक काम शुरू करने वाले अली अब्बास जफर अब डिजिटल प्लेटफार्म पर उतर आए हैं। इन दिनों वे अमेजन प्राइम टाइम के लिए बनाई जा रही वेब सीरीज के प्री प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे सैफ अली खान को मुख्य भूमिका में ले रहे हैं। सैफ अली खान के साथ वे इससे पहले बतौर सहायक निर्देशक फिल्म ‘टशन’ में काम कर चुके हैं। ‘टशन’ का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। यह वर्ष 2008 में प्रदर्शित हुई थी।

खबरों के मुताबिक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ अगले माह ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के कई पोस्टर, टीजर और ट्रेलर जारी किए जा चुके हैं। फिल्म ‘भारत’ के बाद सलमान खान ‘दबंग 3’ में व्यस्त हो गए हैं। कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह के साथ ‘83’ में व्यस्त हो चुकी हैं, सिर्फ अली अब्बास जफर ही फ्री थे, वो भी अब अमेजन के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि अली अब्बास जफर की अगली फिल्म ‘टाइगर’ सीरीज का तीसरा भाग पाइपलाइन में है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार अली अब्बास जफर अब डिजिटल स्पेश में प्रवेश करने वाले हैं। सोर्स के मुताबिक वह अमेजन के लिए ओरिजनल वेब सीरीज बनाने वाले हैं। इसके लिए बातचीत का दौर अंतिम चरण में है। अली अमेजन प्राइम के लिए बनने वाली वेब सीरीज के प्री प्रोडक्शन के काम में जुट चुके हैं। इस वेब सीरीज में अली अब्बास जफर के निर्देशन में सैफ अली खान अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। वर्तमान में सैफ अली खान नेटफ्लिक्स की ओरिजनल वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज के पहले सीजन में भी उन्होंने नवाजउद्दीन के साथ काम किया था। दूसरे सीजन का टीजर और पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com