फिर चला सचिन का बल्ला, दर्शक हुए भावुक
By: Sandeep Gupta Fri, 26 May 2017 2:46:56
क्रिकेट के दीवानों के लिए 26 मई का दिन बहुत खास है क्योंकि 'क्रिकेट के भगवान' यानी सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े कई पहलुओं से उठ चुका हैI 26 मई को रिलीज हुई फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' सचिन तेंदुलकर के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बनने की कहानी हैI ये फिल्म अन्य फिल्मो की तरह न होकर एक डॉक्यू-ड्रामा फिल्म हैI
यानी इस फिल्म वो हिस्से, जिनकी असल फुटेज उपलब्ध नहीं थी, सिर्फ उन्हीं दृश्यों का नाट्य रूपांतरण किया गया है, जैसे की सचिन का बचपन दिखाने के लिएI इसके अलावा पूरी फिल्म इंटरव्यूज, घर पर बनाए गए वीडियो, तस्वीरों और प्रसारित क्रिकेट मैचों की फुटेज के सहारे आगे बढ़ती हैI लेकिन इसके बाद भी इसमें एक बेहतरीन फीचर फिल्म वाली अपील है और एक अच्छी फिल्म के गुण हैं.
इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि यह फिल्म सचिन के जीवन के साथ-साथ हिंदुस्तान के बदलते सामाजिक ढांचे पर भी रोशनी डालती है और बताती है कि निराशाजनक माहौल में किस तरह सचिन एक ताजा हवा का झोंका बन कर आए. ये फिल्म सचिन और फिल्मकार का बड़ा ही स्मार्ट कदम हैI
कास्ट : सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, मयूरेश पेम, एम एस धोनी, विरेंद्र सहवाग
डायरेक्टर : जेम्स अर्सकाइन
रेटिंग : 4 स्टार