शो मेकर्स ने कह दी थी ऐसी बात, इस टीवी एक्टर ने तीन महीने से नहीं खाया अनाज

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Feb 2018 12:46:07

शो मेकर्स ने कह दी थी ऐसी बात, इस टीवी एक्टर ने तीन महीने से नहीं खाया अनाज

टीवी सीरियल 'साम दाम दंड भेद' के लीड एक्टर भानु उदय अपनी एक्टिंग के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। पिछले तीन महीने से लिक्विड डाइट पर हैं। यानि वह कुछ भी खा नहीं रहे हैं और सिर्फ जूस, पानी और बाकी लिक्विड चीजों पर निर्भर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उदय ने बताया- 8 महीने पहले जब मैंने शो जॉइन किया तो मुझे मेरे किरदार के लिए वजन बढ़ाना था, और बाद में मुझसे कहा गया कि आपको महीने भर के अंदर अपना वजन कम करना होगा। मुझे बड़ी हैरानी हुई कि यह कैसे संभव होगा।

entertainment,tv news,saam daam dand bhed,bhanu uday ,टीवी सीरियल,साम दाम दंड भेद,भानु उदय

उन्होंने आगे बताया- 'कुछ दिनों तक मैंने योद्धाओं वाली रणनीति अपना कर देखा जिसमें आप दिन भर भूखे रहते हैं और शाम को खाना खाते हैं। इसे कुछ दिन तक आजमाने के बाद मैं पूरी तरह से लिक्विड डाइट पर आ गया।' उदय ने बताया कि इतने दिन तक एक ही नियम का पालन करने से अब उन्हें भूख लगना ही बंद हो गई है। जहां तक सेहत की बात है तो उदय कहते हैं वह बिलकुल सेहतमंद महसूस करते हैं और यह अब उनके लिए जिंदगी जीने का एक तरीका बन चुका है।

बता दें कि टीवी शो साम दाम दंड भेद में उदय भान एक युवा राजनेता के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम विजय नामधारी है और इसी शो में सोनल वेंगुरलेकर फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं। सोन के किरदार का नाम मंदिरा है। शो एक ऐसे युवा नेता की कहानी है जो देखते-देखते युवाओं का आइडल बन खड़ा होता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com