केजीएफ-2 में नजर आएंगी रवीना टंडन, बनेगी इंदिरा गांधी
By: Geeta Tue, 28 May 2019 5:27:46
गत वर्ष बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कन्नड भाषा में बनी और हिन्दी में डब करके प्रदर्शित की गई फिल्म ‘केजीएफ’ ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट कम्पनी ने किया था और यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म थी। इस फिल्म को कन्नड, तमिल, तेलुगू, मलयालम के साथ-साथ हिन्दी में भी प्रदर्शित किया गया था। अब निर्माता इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं जिसकी घोषणा उन्होंने पहले भाग के प्रदर्शन से पूर्व ही कर दी थी।
कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ को हाई बजट पीरियड ड्रामा माना जाता है। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोट्र्स आईं कि हिन्दी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन एक और महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रही हैं। इस सीक्वल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि रवीना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं और यह फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
सूत्र ने आगे बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स सीक्वल को पहले पार्ट से भी बड़ा बनाना चाहते हैं जो कि कई भाषाओं में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी। बता दें, रवीना आखिरी बार ड्रामा थ्रिलर ‘मातृ’ में नजर आई थीं।