यू-ट्यूब: रामचरण तेजा की अगली फिल्म का ‘टीजर’, 24 घंटे 50 लाख

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 11:36:34

यू-ट्यूब: रामचरण तेजा की अगली फिल्म का ‘टीजर’, 24 घंटे 50 लाख

दक्षिण भारत के सुपर सितारे रामचरण तेजा की अगली फिल्म ‘रंगस्थलम’ का टीजर जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं। इस फिल्म को रामचरण के पिता चिरंजीवी ने लांच किया है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। रामचरण तेजा के साथ इस फिल्म में जगपती बाबू और आधी पिनिसेत्ती मुख्य किरदारों में हैं।

आगामी 30 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारतीय बॉक्स ऑफिस खासा उत्साहित नजर आ रहा है। रामचरण तेजा की पिछली फिल्म ‘ध्रुव’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। उनकी यह फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक थी। निर्देशक सुकुमार इससे पूर्व कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी पिछली निर्देशित फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ ‘ननाकू प्रेमातो’ थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी।

टीजर को देखकर तो ऐसा लगता है रामचरण तेजा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म में रामचरण ने चेहरे पर पूरी दाढ़ी रखी है। टीजर को फिल्माये गए एक्शन दृश्य दिलचस्प बनाये रखते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com