सुपरहिट हुई रामचरण तेजा की ‘रंगस्थलम’, कमाई 140 करोड़

By: Geeta Sat, 07 Apr 2018 4:37:25

सुपरहिट हुई रामचरण तेजा की ‘रंगस्थलम’, कमाई 140 करोड़

गत 30 मार्च को प्रदर्शित हुई निर्देशक सुकुमार की रामचरण तेजा अभिनीत ‘रंगस्थलम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई है। इस फिल्म ने अपने एक सप्ताह के सफर में देश-विदेश में 140 करोड़ का कारोबार किया है। बागी-2 के बाद यह भारत की दूसरी ऐसी फिल्म रही है जिसने घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी धरती पर भी अपनी कामयाबी का झंडा फहराया है। राम चरण तेजा के साथ इस फिल्म में सामंथा अकिनेनी हैं।

तेलुगू में बनी 179 मिनट लम्बी इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। कथा-पटकथा और निर्देशन सुकुमार का है। रामचरण के साथ इस फिल्म में जगपति बाबू ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जगपति बाबू रामचरण तेजा के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री बहुत अच्छी है। जगपति बाबू एक समय स्वयं भी बड़े नायकों में शामिल रहे चुके हैं लेकिन आजकल चरित्र भूमिकाओं में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस फिल्म की अभिनेता महेश बाबू ने भी खुलकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर रामचरण और सामंथा के साथ पूरी रंगस्थलम टीम की प्रशंसा की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com