रिलीज हुई पॉर्न स्टार मिया मालकोवा की 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ', रामू ने कहा हेडफोन और अच्छे स्पीकर के साथ देखें

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Jan 2018 09:35:33

रिलीज हुई पॉर्न स्टार मिया मालकोवा की 'गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ', रामू ने कहा हेडफोन और अच्छे स्पीकर के साथ देखें

निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ को ऑनलाइन रिलीज कर दिया है। रामू ने ये फिल्म अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ बनाई है। इस फिल्म के जरिए मिया मालकोवा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को लेकर कई सारे ट्वीट किए गए हैं। कुछ दिनों पहले भी रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का विरोध करने वालों के लिए एक हड्डी तोड़ वीडियो बनाया था। उन्होंने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'गॉड सेक्स एंड ट्रुथ को हेडफोन लगाकर देखें या फिर अच्छे साउंड के स्पीकर पर। एमएम केरावानी की संगीत ही ताकत है जैसे की मिया मालकोवा की ब्यूटी।'

ram gopal verma,god sex and truth,mia malkova ,रामगोपाल वर्मा,गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ,पॉर्न स्टार मिया मालकोवा

बता दे, राम गोपाल की पिछली फिल्मों की जैसे यह फिल्म भी विवादों के घेरे में आ गई। दक्षिण भारत की एक बीजेपी नेता ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की थी। यहाँ तक कि अश्लील सामग्री प्रसारित करने के तहत रामगोपाल वर्मा के ख़िलाफ़ पुलिस केस दर्ज़ भी किया गया है। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आईटी ऐक्ट 2000 के सेक्शन 67 के तहत इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री प्रसारित करने के तहत केस दर्ज हुआ है। सोशल ऐक्टिविस्ट देवी और उनके साथियों की शिकायत पर सेंट्रल क्राइम स्टेशन ने केस दर्ज किया है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि शिकायत में बताया गया था कि वर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक तस्वीर अश्लील है। वर्मा के खिलाफ फिल्म का विरोध करने वालों पर पर्सनल कॉमेंट करने पर आईपीसी की धारा 506 और 509 भी लगाई गई हैं।

ram gopal verma,god sex and truth,mia malkova ,रामगोपाल वर्मा,गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ,पॉर्न स्टार मिया मालकोवा

वही मिया मालकोवा के साथ शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि मैंने कभी सनी लियोनी के साथ काम नहीं किया लेकिन फिल्म ‘गॉड सेक्स एंड ट्रुथ’ के शूटिंग के दिनों को भूला पाना संभव नहीं हैं। मिया मालकोवा के साथ काम करना बेहद उत्साहजनक रहा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com