पाकिस्तानी झंडे के साथ राखी सावंत, फैंस बोले गद्दार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 May 2019 2:46:40

पाकिस्तानी झंडे के साथ राखी सावंत, फैंस बोले गद्दार

कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से महशूर राखी सावंत एक बार फिर विवादों में है। इस बार राखी के चर्चा में रहने की वजह है पाकिस्तान। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह पाकिस्तानी झंडा अपने सीने से लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि वह अपने देश भारत से प्यार करती हैं।

rakhi sawant,rakhi sawant film,dhara 370,rakhi sawant,rakhi sawant film,dhara 370,entertainment ,राखी सावंत,राखी सावंत पाकिस्तानी झंडा

दरहसल, ये लुक उन्होंने फिल्म 'धारा 370' में अपने किरदार के लिए लिया है। इस फिल्म के लिए ही राखी पाकिस्तानी झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। अब राखी ने तो सफाई दे दी। सोशल मीडिया पर तस्वीरों के आते ही राखी सावंत को ट्रोल किया जा रहा है। राखी सावंत को पाकिस्तान के कई लोगों ने नेशनल फ्लैग पहनने पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, 'आप पाकिस्तान की नागरिकता के लिए सही हैं, मिस राखी 'पाकिस्तानी' सावंत।' वहीं 'जहरीली गर्ल' नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'पैसे की खातिर दुश्मन मुल्क का झंडा सीने से लगा लेंगी? गद्दार औरत'

शिवानी ने लिखा, हद हो गई अब तो कुछ शर्म करो। हमेशा आपको सपोर्ट किया। लेकिन ऐसी चीज ना करो कि खुद पर शर्म आए कि आपको सपोर्ट किया। एक यूजर ने तो नाराजगी में राखी को अनफॉलो करने की धमकी ही दे डाली। my heaven my rules नाम की यूजर ने लिखा, इस चीज के लिए मैं आपको अनफॉलो कर रही हूं। आपने आजतक जितने भी गंदे चीज किए वो सब भूल जाती हूं। लेकिन ये बिल्कुल नहीं। एक यूजर ने तो राखी को पागल ही कह दिया। राखी की इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने उन्हें अनफॉलो किया और अनफॉलो करने की धमकी दी। अपनी तस्वीर पर कैप्शन के साथ ही सफाई दे चुकी राखी ने कहा, मैं लोगों को ये बताना चाहती हूं कि मैं एक पाकिस्तानी लड़की दिखाई गई हूं। पाकिस्तान के लोगों के सीने में भी दिल होता है। बहुत प्यारे होते हैं। सब बुरे नहीं होते।

राखी सावंत की पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे के साथ शेयर की तस्वीरों पर खुद को पाकिस्तान की सिटिजन बताने वाली संबरीना खमीसा ने ल‍िखा, "आप हमारा कल्चर डिफाइन नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान इस्लाम को फॉलो करता है और ये बेहद पाक और शांति का धर्म है। मैं पाकिस्तान पर प्राउड फील करती हूं और मुझे अपने कल्चर से प्यार है।" इस कमेंट के जवाब में राखी सावंत ने ल‍िखा, "ये मेरी फिल्म है और अगर तुम्हें मैं अच्छी नहीं लगती हूं तो तुम मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जा सकती हो।"

वैसे राखी सावंत ने एक वीड‍ियो जारी कर पाकिस्तान के लोगों का सपोर्ट भी किया। उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग द‍िल के बहुत अच्छे होते हैं। उनके अंदर भी द‍िल होता है। उन्हें गलत कहना नहीं चाह‍िए। ये तो बस कुछ लोग ही हैं जो जिहाद के नाम पर सबका नाम खराब करते हैं। राखी सावंत के इस अचानक उमड़े पाकिस्तान प्रेम पर उनके भारतीय फैंस हैरान हैं। कई लोगों ने राखी से सवाल किया है आप कब से पाकिस्तान को सपोर्ट करने लगी है? कई पाकिस्तान के यूजर ने राखी को कमेंट करते हुए ल‍िखा कि, "हमारे फ्लैग से दूर रहो, तुम्हारी शक्ल और औकात नहीं है कि हमारा फ्लैग द‍िल से लगाओ। "

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com