आखिर कब तक टलती रहेगी 2.0, निर्माता को करोड़ों का नुकसान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Jan 2018 10:52:41

आखिर कब तक टलती रहेगी 2.0, निर्माता को करोड़ों का नुकसान

पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 का प्रदर्शन लगातार किन्हीं न किन्हीं कारणों से टलता जा रहा है। इस वर्ष 26 जनवरी का प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की तीसरी बार प्रदर्शित बदली गई और स्वयं रजनीकांत इस बात की घोषणा की यह फिल्म इस वर्ष 14 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। लेकिन अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार यह फिल्म इस दिन भी प्रदर्शित नहीं होगी। निर्माताओं द्वारा क्यों कर ऐसा किया जा रहा है यह हमारी समझ से परे है लेकिन दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जो क्रेज था वो बार-बार प्रदर्शन तारीख के बदलने से कम होता जा रहा है। ऐसे में निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होगा।

वैसे भी निर्माताओं को नुकसान हो रहा है, क्योंकि यह फिल्म 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई है, जिस पर ब्याज चालू है। ऐसे में जहाँ कमाई के लिए जल्द से जल्द से इसे प्रदर्शित करना चाहिए वहीं बार-बार किसी न किसी कारण से आगे सरकाया जा रहा है।

rajinikanth,Akshay Kumar,2.0 ,रजनीकांत,अक्षय कुमार,2.0

इस फिल्म से अक्षय कुमार एक बार फिर से बतौर खलनायक अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। कई वर्ष पूर्व उन्होंने अब्बास मस्तान निर्देशित ‘अजनबी’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही वे पहली बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से बहुत आशाएँ हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस जबरदस्त तूफान लाएगी। इस फिल्म को विश्व भर में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित करने की योजना है। फिल्म में जहाँ रजनीकांत और अक्षय कुमार हैं वहीं दूसरी और एमी जैक्सन भी हैं। यह उनके करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com