2.0 को मिला प्रतिद्वंदी, वो भी अपने ‘घर’ का, कम होगी कमाई!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 11:17:42

2.0 को मिला प्रतिद्वंदी, वो भी अपने ‘घर’ का, कम होगी कमाई!

बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 2.0 के निर्माताओं को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनकी फिल्म से मुकाबला करने के लिए दक्षिण भारत के दूसरे सुपर सितारे कमल हासन तैयार हो गए हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार कमल हासन अपनी सफल फिल्म ‘विश्वरूपम’ के दूसरे भाग को आगामी 14 अप्रैल को प्रदर्शित करने जा रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि कमल हासन और रजनीकांत में हमेशा तुलना की जाती रही है। एक तरह से उनके बीच दुश्मनी है रिश्ते सिर्फ औपचारिक हैं। कमल हासन रजनीकान्त से कई गुणा बेहतर और समर्थ अभिनेता हैं जबकि रजनीकांत अभिनय में उनके मुकाबले कमतर होते हुए भी अपनी ‘स्टाइल’ के चलते दर्शकों में कमल हासन से ज्यादा लोकप्रिय हैं।

2 0,rajinikanth,kamal haasan,Akshay Kumar,vishwarrpam,entertainment,gossips ,2.0,रजनीकान्त की फिल्म 2.0,अक्षय कुमार की फिल्म 2.0,कमल हासन,विश्वरूपम 2,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

प्राप्त समाचारों के अनुसार कमल हासन अपनी फिल्म विश्वरूपम-2 को पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रदर्शित करने का मानस बना रहे थे लेकिन अब अचानक से उन्होंने विश्वरूपम-2 को तमिल नववर्ष के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा करके रजनीकांत के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। रजनीकांत अपनी फिल्म को बाहुबली से ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं।

ज्ञातव्य है कि रजनीकांत की 2.0 न सिर्फ तमिल फिल्म उद्योग अपितु पूरे भारतीय सिने इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म को 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके चलते इसका बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना लाजिमी है। हालांकि अभी तक कमल हासन ने अपनी ओर विश्वरूपम-2 के प्रदर्शन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com