पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ रुपये की मदद करेंगे अक्षय कुमार

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Feb 2019 2:30:18

पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ रुपये की मदद करेंगे अक्षय कुमार

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से अब तक के सबसे जघन्य हमले में गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ (CRPF) की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की शहादत से पूरे देश भर में मातम का माहौल है। ऐसे में अब लोग शहीदों के परिवार की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस हमले को बेहद कायराना कहा है। बताया जा रहा है कि हमेशा देश के सिपाहियों के सपॉर्ट में आवाज उठाने वाले अक्षय इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपये देगें।

pulwama terror attack,crpf,Akshay Kumar,amitabh bachchan,vicky kaushal ,सीआरपीएफ, शाहरुख खान, पुलवामा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार

इसी कड़ी में गत शुक्रवार 15 फरवरी को बॉलीवुड में अपने अभिनय के 50 साल पूरे करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि उनकी तरफ से 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के परिवार वालों को 5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वही इसके बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम ने शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

pulwama terror attack,crpf,Akshay Kumar,amitabh bachchan,vicky kaushal ,सीआरपीएफ, शाहरुख खान, पुलवामा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार

'उरी' फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट के जरिए बताया, "टीम 'उरी' आर्मी फैमिली वेलफेयर फंड को एक करोड़ रुपए देती है। हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ये राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को मिले। लेकिन, ये राशि छोटे-छोटे टुकड़ों में दी जाएगी। हम हमारे देश के लोगों से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि वह भी अपनी इच्छानुसार डोनेट करें।" इसके अलावा अलावा सलमान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन भी शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com