पुलवामा हमला : आशा भोंसले बोलीं, 'यंग होती तो मिलि‍ट्री में चली जाती', वही ऋषि कपूर ने हमले को बताया कायरतापूर्ण

By: Pinki Sat, 16 Feb 2019 1:32:45

पुलवामा हमला : आशा भोंसले बोलीं, 'यंग होती तो मिलि‍ट्री में चली जाती', वही ऋषि कपूर ने हमले को बताया कायरतापूर्ण

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Attack) के अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में उस वक्त गुरुवार को हमला हुआ, जब सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती बताया. पूरा देश जवानों की शहादत पर नमन कर रहा है। अब मशहूर स‍िंगर आशा भोंसले ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

आशा भोंसले (Asha Bhosle) ने इस घटना पर कहा है कि यह घटना बेहद निंदनीय है। हमारी सेना के जवानों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं स्वयं कुछ नहीं कर सकती हूं। लेकिन यदि मैं जवान होती तो मिलट्री में चली जाती। उन्‍होंने इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ खड़े होने की अपील की है। आशा जी ही नहीं, इस आतंकी हमले को देख कर अन्‍य बॉलीवुड एक्‍टर्स काफी गुस्‍से में हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) पर अमेरिका में इलाज करा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पुलवामा हमले की निंदा की है और इसे कायरतापूर्ण बताया है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अधिकतर मसलों पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रखते हैं। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ट्वीट में पुलवामा आंतकी हमले का दर्द साफ झलकता है। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने Twitter पर लिखा हैः 'शर्मनाक खौफनाक निंदनीय। पूरी तरह से कायरतापूर्ण हरकत। इस खौफनाक अपराध को अंजाम देने वाले लोग कश्मीर की आवाम के दोस्त नहीं हो सकते। हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।' इस तरह उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर किया है और इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खड़े होने की बात भी कही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com