ज‍िस गाने ने प्रिया प्रकाश को बनाया इंटरनेट सेंसेशन, ये हैं उस गाने के Hindi Lyrics #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Feb 2018 5:07:45

ज‍िस गाने ने प्रिया प्रकाश को बनाया इंटरनेट सेंसेशन, ये हैं उस गाने के Hindi Lyrics #VIDEO

मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश देश ही नहीं विदेश में भी काफी पॉपुलर हो गई हैं। प्रिया प्रकाश वारियर कुछ ही घंटों में इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। इस एक दिन में प्रिया को सनी लियोनी, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रिया को इन सब हीरोइनों से ज्यादा सर्च किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी हैं।

वीड‍ियो में द‍िख रही प्रिया प्रकाश वारियर एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं और वो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। केरल में जन्मी इस अभिनेत्री ने फिल्म में एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाया है जो अपने ब्वॉयफ्रेंड को भरे सेमिनार में हॉल में एक खास अंदाज़ में आँख मारती है और प्रिया के आंख मारने का यह अंदाज़ लोगों को भा गया है।

वही सोशल मीडिया पर सेंसेशन मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ हैदराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। हैदराबाद के मुस्लिम यूथ ने प्रिया प्रकाश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में फिल्म के मेकर उमर लूलू और प्रिया प्रकाश पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।

शिकायत के अनुसार, अगर 'Manikya Malaraya Poovi' गाने को अंग्रेजी में अनुवाद करेंगे तो वो मुस्लिमों के पैगंबर की बेइज्जती करता हुआ प्रतीत होता है। मुस्लिम समुदाय को प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन और गाने के लिरिक्स को लेकर आपत्ति है।

मलयालम भाषा में गाए गए गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ का हिंदी वर्शन भी यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। देखे विडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com