प्रिया प्रकाश का नया वीडियो हुआ वायरल, स्कूल लैब में रोमांस करते आईं नजर

By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 May 2018 3:29:04

प्रिया प्रकाश का नया वीडियो हुआ वायरल, स्कूल लैब में रोमांस करते आईं नजर

रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश की फिल्म 'ओरु अदार लव' की शूटिंग पूरी होने वाली है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना रिलीज हुआ था। जिसमें प्रिया के एक्सप्रेशन ने पूरे इंडिया के यूथ को अपना दीवाना बना दिया था। अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है। इसमें एक बार फिर फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल रहूफ और प्रिया प्रकाश ने अपनी लव स्टोरी का जादू चला ही दिया। इस बार प्रिया प्रकाश स्कूल में हैं और लैबोरेटरी में इश्क फरमाती नजर आ रही हैं। वे लैब में अपनी अदाओं के साथ काम कर रही हैं जबकि उनके को-स्टार रोशन अब्दुल बहुत ही प्यार से उन्हें देख रही हैं। वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और खूब देखा जा रहा है।

प्रिया प्रकाश वारियर के इस नए गाने की खासियत उनके एक्सप्रेशंस ही हैं। प्रिया प्रकाश के पुराने वाले एक्सप्रेशंस कायम हैं और उनका प्यारा-सा चेहरा इनको और भी खास बना देता है। यही नहीं, इस गाने में वे स्कूल में नजर आ रही हैं, रोशन उनके इश्क में दीवाने दिख रहे हैं। माहौल और गाना दोनों ही कमाल के हैं लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर के एक्सप्रेशंस यहां भी धमाकेदार हैं। उनकी मुस्कान, उनकी यूएसपी है। 'ओरू अदार लव' को उमर लुलू ने डायरेक्ट किया है और यह शान रहमान की धुन है। फिल्म सितंबर में रिलीज होगी और तब तक प्रिया प्रकाश के इस तरह के धमाके आते रहेंगे। प्रिया प्रकाश की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 60 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां तक कहा जाता है कि वे प्रमोशनल पोस्ट के लिए आठ लाख रु. तक चार्ज करती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com