वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले क्रिकेटर, लिस्ट में सचिन भी शामिल

By: Kratika Fri, 05 Jan 2018 4:17:55

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले क्रिकेटर, लिस्ट में सचिन भी शामिल

क्रिकेट को शुरू से ही अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता रहा हैं। इस खेल में अगले ही क्षण क्या हो जाये कुछ खबर नहीं लगती। एक सेट बैट्समैन अगली आने वाली अच्छी गेंद पर अपने विकेट से हाथ धो बैठता हैं। अगर बैट्समैन अच्छी गेंद या केच आउट हो तो उसे इतना दुःख नहीं होता जितना कि रन आउट होने पर होता हैं। मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपने वनडे करियर में 34 बार रन आउट हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन क्रिकेटर्स के नाम जो सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में।

cricketers,international cricket,international matches,cricket updates,cricket news ,क्रिकेटर्स,क्रिकेट,वनडे क्रिकेट

* मार्वन अट्टापट्टू :
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और कप्तान मार्वन अटापट्टू टीम के सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 हजार और वनडे करियर में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बावजूद वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में टॉप पर हैं। अटापट्टू 268 वनडे मैचों में 41 बार रन आउट हुए हैं। आउट होने के तरीको को देखा जाए तो अटापट्टू ने 15।83% रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया।

cricketers,international cricket,international matches,cricket updates,cricket news ,क्रिकेटर्स,क्रिकेट,वनडे क्रिकेट

* इंजमाम उल हक :
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंजमाम उल हक का नाम देखकर आप यही सोच रहें होंगे कि इनका नाम तो पहले नंबर पर होना चाहिए था। लेकिन इंजमाम वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 1991 में करियर की शुरूआत करने वाले इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए कुल 378 वनडे मैच खेले, इनमें इंजमाम 40 बार रन दौड़ते समय क्रीज से दूर रह है और रन आउट हुए। यानी अगर इंजमाम के आउट होने के तरीको को देखा जाए तो इंजमाम ने 11।43% रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया।

cricketers,international cricket,international matches,cricket updates,cricket news ,क्रिकेटर्स,क्रिकेट,वनडे क्रिकेट

* राहुल द्रविड :
भारत के लिए 1996-2011 तक खेलने वाले राहुल द्रविड़ को टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि राहुल सबसे ज्यादा रन आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। राहुल 344 वनडे मैचों में 40 बार रन आउट होकर पवैलियन वापस लौटे हैं।

cricketers,international cricket,international matches,cricket updates,cricket news ,क्रिकेटर्स,क्रिकेट,वनडे क्रिकेट

* महेला जयवर्धने :
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर महेला जयवर्धने का नाम आता है जो कि 448 वनडे मैचों में 39 बार रन आउट हो चुके हैं।

cricketers,international cricket,international matches,cricket updates,cricket news ,क्रिकेटर्स,क्रिकेट,वनडे क्रिकेट

* मोहम्मद यूसुफ :
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ हैं जो कि 288 मैंचों में 38 बार रन आउट हुए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com