विदेशी मुद्रा स्मगलिंग के मामले में राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस

By: Geeta Wed, 30 Jan 2019 5:39:18

विदेशी मुद्रा स्मगलिंग के मामले में राहत फतेह अली खान को ईडी का नोटिस

बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक राहत फतेह अली खान एक बार फिर से विदेशी मुद्रा मामले में बुरी तरह से फंस गए हैं। इस बार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उन्हें नोटिस जारी करके विदेशी मुद्रा के बारे में जानकारी चाही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘खान को विदेशी मुद्रा नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।’ रिपोट्र्स के मुताबिक ईडी ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। राहत फतेह अली खान पर अवैध तरीके से भारत में 3,40,000 यूएस डॉलर कमाने का आरोप लगा है। इस रकम में से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की।

कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी उनके के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग की गई रकम पर 300 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा। साथ ही भारत में राहत के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती है।

pakistani singers,rahat fateh ali khan,rahat fateh ali khan controversy,rahat fateh ali khan illegal currency,rahat fateh ali khan smuggling ,राहत फतेह अली खान,पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान,पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान,विदेशी मुद्रा स्मगलिंग

पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

इससे पहले साल 2011 में राहत फतेह अली खान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर के साथ गिरफ्तार गया था। उस समय राहत इन पैसों से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे। राहत के साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था।

राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्तानी सिंगर हैं। बॉलीवुड में साल 2003 में फिल्म ‘कलयुग’ में गाये उनके गीत ‘जिया धडक़ धडक़’ जाए से लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्मों में बेहतरीन गीतों को गाया। गत वर्ष उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ में ‘तेरे बिन’ को गाया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com