‘पद्मावत’ धमाकेदार दो सप्ताह, अब गिरावट की बारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Feb 2018 12:02:53

‘पद्मावत’ धमाकेदार दो सप्ताह, अब गिरावट की बारी

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने विवादों के चलते इतना प्रचार पा लिया था कि इसके निर्माताओं को कोई प्रमोशन नहीं करना पड़ा। गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दो सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है और 9 फरवरी से यह सफर के तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। विवाद अब थम गया है बावजूद इसके यह फिल्म राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में प्रदर्शित नहीं हो पायी है। इन राज्यों में इसके प्रदर्शित होने की अब कोई उम्मीद भी नहीं है।

इसके बावजूद ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इस फिल्म ने अपने दो सप्ताह के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 236 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पहले सप्ताह में इसने 166.50 करोड़ और दूसरे सप्ताह में 69.50 करोड़ का कारोबार किया है।

padmaavat,sanjay leela bhansali,deepika padukone,ranveer singh,shahid kapoor,entertainment news ,पद्मावत, संजय लीला भंसाली

हालांकि तीसरे सप्ताह में इसके सफर में मुश्किलात पैदा हो गई हैं, क्योंकि अक्षय कुमार ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन हो गया है और दूसरी तरफ ‘टाइगर जिंदा है’ का सफर भी लगातार जारी है। ऐसे में पद्मावत के कारोबार में निश्चित तौर पर बड़ी गिरावट आएगी इसमें कोई दोराय नहीं है। बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से उम्मीद थी कि यह फिल्म 300 करोड़ी क्लब में शामिल होगी, लेकिन जो हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि आगे का सफर खासा मुश्किल है। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 260 के आसपास ही रह जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com